ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद अखिलेश-योगी में तनातनी

अखिलेश को मायावती का मिला साथ

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अखिलेश इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. अखिलेश ने खुद को हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है.

वहीं अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश के इलाहाबाद जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था. उन्होंने कहा,

समाजवादी पार्टी को अपनी अराजकतावादी गतिविधियों से बचना चाहिए. योगी के मुताबिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अनुरोध किया था कि छात्र संगठनों के बीच विवाद के कारण अखिलेश यादव की यात्रा कानून और व्यवस्था की दिक्कतें पैदा कर सकती हैं.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

“मुझे रोकना समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है”

गरअसल अखिलेश यादव को मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट पर उस समय रोक दिया गया जब वह इलाहाबाद जा रहे थे. उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित छात्रसंघ समारोह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. अखिलेश ने एयरपोर्ट पर रोके जाने पर कहा,

बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया. पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे. छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है.

अखिलेश यादव के रोके जाने की खबर के बाद से उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद दोनों जगह समाजवादी पार्टी नेताओं ने जबरदस्त हंगामा किया.

अखिलेश को मायावती का मिला साथ

बीएसपी चीफ मायावती ने भी इस मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला बोला है.  मायावती ने ट्वीट कर लिखा है,

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद नहीं जाने देने कि लिए उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लेने की घटना अति-निन्दनीय और बीजेपी सरकार की तानाशाही औरलोकतंत्र की हत्या की प्रतीक है. क्या बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार बीएसपी-एसपी गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत और बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि और पार्टी प्रोग्राम जैसी चीजों को करने पर भी रोक लगाने पर तुल गई है.

रामगोपाल यादव ने सीएम योगी को कहा मूर्ख

इस बीच, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने सीएम योगी को मूर्ख कहा है. रामगोपाल ने कहा यूपी में अब इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसे लेकर बीजेपी सांसदों से उनकी संसद के बाहर नोंक-झोंक भी हुई.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका,बोले- डर गई सरकार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×