ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार लोगों से क्यों पूछ रहे हैं- सड़क तेरे बाप की है क्या?

ट्रैफिक नियम तोड़ने का खेल, ‘खिलाड़ी’ कुमार के सामने हुआ फेल

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हमारे देश भारत में बहुत सारी गैरकानूनी चीजें ‘नॉर्मल’ होती हैं. जैसे गंदगी फैलाना, बिजली चुराना, अपने काम के लिए सुविधा शुल्क(रिश्वत) देना और भी बहुत कुछ. इन सभी चीजों के लिए लोगों का एटिट्यूड “अरे कोई बात नहीं, क्या दिक्कत है” टाइप होता है. ऐसे ही नजारे आपको रोड पर दिखेंगे, लोग सड़क पर अपनी बाइक और गाड़ी ऐसे चलाते हैं जैसे किसी और की जिंदगी और नियमों की उन्हें कोई फिक्र ही न हो. सच कहें तो जैसे ‘सड़क उनके बाप की हो’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बस इसी टॉपिक को उठाकर बॉलीवुड स्टार और केंद्र सरकार की आंंखों के तारे अक्षय कुमार ने जनहित में तीन वीडियो बनाए हैं. इन 1-1 मिनट के वीडियो में अक्षय ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के किरदार में हैं और लोगों के चलान काट रहे हैं.

चलान काटने का अक्षय का तरीका बहुत मस्त है और अच्छा इंपैक्ट छोड़ता है. लोगों को ट्रैफिक सेंस समझाने के लिए इन वीडियो में “सड़क आपके बाप की है क्या” फ्रेज का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया गया है.

पहले वीडियो में दिखता है कि एक महंगी अच्छी गाड़ी में बैठा कपल नो-एंट्री में अपनी गाड़ी घुसा देता है. आगे अचानक से हाथ जोड़े और मुस्कुराते हुए अक्षय कुमार गाड़ी को रोकते हैं. अक्षय ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहन रखी है. गाड़ी चला रहा इंसान शीशा नीचे करता है और मुस्कुराते हुए कहता है कि, “मैंने आपको देखा नहीं” उसके बाद अक्षय कहते हैं कि लेकिन “मैंने आपको देख लिया.” अक्षय आगे कहते हैं कि, “मैंने आपको पहचान भी लिया. मैं आपके पिता जी को जानता हूं, वो बहुत अच्छे इंसान थे. उनकी मैंने सभी किताबें पढ़ी हैं और मैं तो उनका बहुत बड़ा फैन हूं और सुबह ही मैंने उनके फोटो पर हार चढ़ाया है” तभी गाड़ी में बैठा वो शख्स एक दम बोलता है कि “फोटो चढ़ाया है? लेकिन मेरा बाप तो जिंदा है.” उसके बाद अक्षय पूछते हैं कि, “तिलक साहब जिंदा हैं?” आदमी जवाब देता है, “तिलक? अरे मेरे बाप का नाम तो रसिक लाल है ”

तभी कैमरा रोड के पास लगे एक बोर्ड पर जाता है, जहां बड़ा-बड़ा लिखा है कि “लोकमान्य तिलक मार्ग”. अक्षय कुमार तभी पूछते हैं, “ये आपके बाप का रोड नहीं है.....तो फिर नो-एंट्री पर एंट्री क्यों ली आपने?”

इसके अलावा भी दो और वीडियो हैं जिनमें “रोड तेरे बाप का नहीं है” मैसेज को बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हुए लोगों को ट्रैफिक नियम और सेफ्टी के बारे में समझाने की कोशिश की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×