ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार का फैसला, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

मार्च में कोविड 19 की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से ही पूरे देश के स्कूल बंद हो गए थे.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अभी दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल नहीं खुलेंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बताया कि अभी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूल अभी नहीं खुलेंगे और अगले आदेश तक सारे स्कूल बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि मार्च में कोविड 19 की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से ही पूरे देश के स्कूल बंद हो गए थे. कई राज्यों में 9वीं से 12वीं क्लास तक स्कूल खुल भी गए हैं, लेकिन दिल्ली सरकार अभी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड, सामने आया है. बीते 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 4853 नए मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 44 व्यक्तियों की मौत हो गई. इससे पहले 16 सितंबर को दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4473 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 57,210 कोरोना टेस्ट हुए, दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है.

मंगलवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, दिल्ली में 3,64,341 व्यक्तियों को कोरोना हुआ और इनमें से 3,30,112 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, दिल्ली में फिलहाल 27,873 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

वहीं दिल्ली में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है, फिलहाल पूरी दिल्ली में 3032 कोरोना कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×