ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुलह के लिए आज शाहीनबाग जाएंंगे तीनों वार्ताकार,क्या खुलेगा रास्ता

कोर्ट ने कहा था कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी सड़कों को ब्लॉक और लोगों के लिए असुविधा पैदा नहीं कर सकते.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के शाहीनबाग में पिछले 2 महीने से सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बुधवार को सुलह हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त किए गए वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीवुल्लाह बुधवार को शाहीनबाग जाने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोर्ट ने सोमवार को वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, वकील साधना रामचंद्रन और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह को वार्ताकार नियुक्त किया है. ये लोग इन सभी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे और जिस सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठे हैं, उसको खुलवाने की भी कोशिश करेंगे.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी सड़कों को ब्लॉक और लोगों के लिए असुविधा पैदा नहीं कर सकते. कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस भी जारी किए थे. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 24 फरवरी को करेगा.

इस मुद्दे पर शाहीनबाग में एक प्रदर्शनकारी ने आईएएनएस से कहा था-

“वार्ताकार आएंगे तो हम बात करेंगे और साथ ही हमने तय किया है कि हम अपनी मांगों को भी रखेंगे, जिसमें सीएए को वापस लेने की मांग शामिल होगी. साथ ही पूरे देश मे इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए. इसके साथ ही पुलिस वालों ने उत्तरप्रदेश में जिन लड़कों को गोली मारी है, सरकार उनके घर वालों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दे, फिर हम प्रदर्शन खत्म कर देंगे.”

CAA के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में रोज सैकड़ों महिलाएं भागीदारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग मामले में मध्यस्थता करने वाले ये तीन वार्ताकार कौन हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×