ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबाद बना प्रयागराज, क्या कहते हैं शहर के लोग

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने की मांग अरसे से चल रही है.

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबाद का नाम अब आधिकारिक रूप से प्रयागराज हो गया है. सीएम योगी की कैबिनेट ने नए नाम को मंजूरी दे दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ही स्थानीय लोगों और संतों की मांग पर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की घोषणा की थी. जिसके बाद कैबिनेट ने प्रयागराज नाम पर मुहर लगा दी है. इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं. क्विंट ने शहर के कई लोगों से इस बारे में उनकी राय पूछी.

0

कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 'इलाहबाद आज से प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा.

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने की मांग अरसे से चल रही है. वैसे वेद-पुराणों में इसका बखान प्रयागराज के रूप में ही किया गया है. कई सालों से शहर का नाम बदलकर प्रयागराज करने की मांग उठ रही थी. अंग्रेजों के शासनकाल में मदनमोहन मालवीय इलाहाबाद नाम बदलने के लिए अवाज उठाने वाले सबसे पहले व्यक्ति थे. 1939 में उन्होंने इलाहाबाद का नाम बदलने की मुहिम छेड़ी थी. पिछले साल योगी सरकार के आने के बाद वादा किया गया कि था इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई पार्टियां कर रहीं थीं विरोध

आपको बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद का नाम बदलने का काफी विरोध किया था. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि इलाहाबाद का नाम बदलना परंपरा और आस्था के साथ खिलवाड़ होगा. उन्होंने लिखा कि प्रयाग कुंभ का नाम केवल प्रयागराज किया जाना और अर्द्धकुंभ का नाम बदलकर 'कुंभ' किया जाना परंपरा और आस्था के साथ खिलवाड़ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें