ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नाम नहीं बदलेगा, काउंसिल का फैसला

नाम बदलने के खिलाफ थे छात्र

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने नाम न बदलने का फैसला किया है. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के बाद यूनिवर्सिटी का नाम बदले जाने की याचिका दी जा रही थी. 11 मई को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि नाम न बदलने का फैसला किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक नहीं हो पाई थी. इसलिए काउंसिल के 15 सदस्यों की राय ईमेल के जरिए ली गई.

मिश्रा ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "तीन सदस्यों ने जवाब नहीं दिया. बाकी बचे 12 सदस्यों ने नाम बदलने के खिलाफ जवाब दिया और इसके बाद एक प्रस्ताव पास किया गया."

नाम बदलने के खिलाफ थे छात्र

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज होने के बाद केंद्रीय HRD मंत्रालय और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच नाम बदलने को लेकर विचार-विमर्श चलता रहा. 6 मई को HRD मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी को खत लिखा और कहा कि 11 मई तक वो इस पर एग्जीक्यूटिव काउंसिल का रुख साफ करे.

यूनिवर्सिटी के छात्र भी नाम बदले जाने के खिलाफ थे. एक छात्र ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खत लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी.  

कुछ छात्रों ने ऑनलाइन पेटिशन लॉन्च करके 11 मई तक 4000 लोगों का समर्थन नाम बदले जाने के खिलाफ इकट्ठा कर लिया था. कुछ शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भी अपना विरोध सोशल मीडिया पर जताया था.

2018 में इलाहाबाद हुआ था प्रयागराज

16 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज करने का ऐलान किया था. इसके बाद इलाहाबाद का नाम आधिकारिक रूप से प्रयागराज हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना था कि उन्होंने स्थानीय लोगों और साधु-संतों की मांग पर नाम बदला है. इसके बाद योगी सरकार की कैबिनेट ने प्रयागराज नाम पर मुहर लगाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×