ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंता नंदा के खिलाफ आलोकनाथ ने किया मानहानि केस, मांगा ₹1 मुआवजा

विंता नंदा ने अालोकनाथ पर 90 के दशक में दो बार रेप करने का आरोप लगाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यौन शोषण के आरोपों में घिरे बॉलीवुड और टीवी एक्टर आलोकनाथ ने राइटर-प्रोड्यूसर विंता नंदा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है. उन्‍होंने विंता से लिखित में माफी मांगने के लिए कहा है, साथ ही मुआवजे के तौर पर 1 रुपए की मांग की है.

विंता ने #MeToo कैंपेन के तहत आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाया है. उन्होंने फेसबुक पर आपबीती शेयर किया था और 90 के दशक में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए आलोकनाथ पर दो बार रेप करने का आरोप लगाया था. इसके बाद टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई और महिलाओं ने भी शराब के नशे में आलोकनाथ के बुरे स्वभाव का जिक्र करते हुए विंता का समर्थन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आलोकनाथ के वकील के मुताबिक, आलोकनाथ की पत्नी ने आरोप लगाया है कि विंता के इन गंभीर आरोपों ने उन्हें और उनके पति को आतंकित कर दिया है. जब भी वह घर से बाहर निकलते हैं, तो लोग उन्हें शक की नजर से देखते हैं.

CINTAA के नोटिस का दिया जवाब

विंता नंदा के लगाए आरोपों के बाद सिनेमा एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने मामले पर संज्ञान लिया था. सिंटा (CINTAA) ने आलोकनाथ को नोटिस भेजकर आरोपों पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. सिंटा ने आलोकनाथ से 10 दिन के अंदर जवाब मांगा था.

अब अपने जवाब में आलोकनाथ ने इस आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें गलत बताया है. आलोकनाथ के वकील अशोक सराओगी ने सोमवार को मीडिया को बताया कि इस नोटिस का जवाब उन्होंने भेज दिया है. वकील के मुताबिक, आलोकनाथ ने अपने ऊपर लगे सेक्‍सुअल हैरासमेंट के सभी आरोपों को नकार दिया है.

'रेप हुआ होगा, लेकिन किसी और ने किया होगा'

इससे पहले अपने ऊपर लगे आरोपों पर आलोकनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था, “कुछ तो लोग कहेंगे. न तो मैं इससे इनकार कर रहा हूं और न ही मैं इसे मानने को तैयार हूं. रेप हुआ होगा, लेकिन यह किसी और ने किया होगा. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, क्योंकि अब यह बाहर आ ही गया तो काफी खींचा भी जाएगा.”
इसके आगे आलोकनाथ ने कहा था कि लोग सिर्फ महिलाओं का ही पक्ष सुनते हैं, क्योंकि उन्हें समाज में कमजोर समझा जाता है.

ये भी पढ़ें - आलोक नाथ की फिल्मों के सीन, जो उन्हें बनाते हैं ‘संस्कारी बाबूजी’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×