ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन सर्विस बेहतर करने अमेजन निकालेगी 50,000 अस्थायी भर्तियां

अमेजन भारत में फूड डिलीवरी में भी पैर जमाने की योजना बना रही है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेजन की भारत यूनिट 50,000 अस्थायी कर्मचारियों को भर्ती करने वाली है. कंपनी ने इसकी वजह ऑनलाइन मांग में भारी बढ़ोतरी बताई है. बता दें कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते लोग पिछले दो महीनों से घरों में बंद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के शुरुआत में अमेजन को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसकी सर्विस में भी रुकावट आई. लेकिन लॉकडाउन के नियमों में दी गई ढील के बाद कंपनी ने अपने ऑपरेशन्स दोबारा शुरू कर दिए हैं.

अमेजन के सीनियर एक्जीक्यूटिव अखिल सक्सेना ने कंपनी के ब्लॉग पर एक स्टेटमेंट में कहा, ‘’हम पूरे भारत में ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उनकी मदद करना चाहते हैं, ताकि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें.’’

सक्सेना ने आगे कहा, ''इस कदम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी के दौरान नौकरी पर रखने में कामयाबी मिलेगी और उन्हें काम करने के लिए सुरक्षित माहौल भी दिया जाएगा.''

फूड डिलीवरी बिजनेस में आगे बढ़ने की योजना

अमेजन ने गुरुवार को अपनी घोषणा में कहा था कि कंपनी भारत में फूड डिलीवरी बिजनेस में भी पैर जमाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी बेंगलुरु में कुछ रेस्टारेंट से गठजोड़ भी कर चुकी है. इस दौरान कंपनी का मुकाबला स्विगी और जोमेटो जैसी स्थापित कंपनियों से होगा.

अमेजन लॉकडाउन के चलते अपना सालाना प्राइम डे इवेंट भी पोस्टपोन कर चुकी है. आमतौर पर यह गर्मियों में होता था. अब कंपनी ने इसे सितंबर तक के लिए टाल दिया है.

भारत में जेफ बेजोस की अगुवाई वाली अमेजन को वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. अमेजन ने पहले 2025 तक 10 लाख नौकरियां पैदा करने की योजना बनाई थी.

पढ़ें ये भी: गिर रही थी मोदी 2.0 की साख, कोविड-19 के कारण मिली राहत की सांस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×