ADVERTISEMENTREMOVE AD

मसूद अजहर पर शिकंजे के लिए चीन पर यूएस और ब्रिटेन का दबाव फिर बढ़ा

चीन पर मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करवाने का दबाव फिर बढ़ा 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को यूएन सिक्यूरिटी काउंसिल से अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने की कोशिश फिर तेज हो गई है. चीन ने इसमें तकनीकी अड़ंगा लगा रखा है लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस इस बात पर फिर जोर लगा रहे हैं कि मसूद ग्लोबल आतंकी साबित हो जाए. मीडिया खबरों के मुताबिक इन देशों ने कहा है कि चीन 23 अप्रैल तक यह तकनीकी अड़ंगा हटा ले. चीन अगर यह अड़ंगा नहीं हटाता है तो ये देश नए सिरे से प्रस्ताव ला सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अप्रैल के आखिर तक चीन का रुख नहीं बदला होगा तो नए सिरे से होगी कोशिश

मीडिया खबरों के मुताबिक चीन से कहा गया है कि वह 23 अप्रैल तक सिक्यूरिटी काउंसिल से ही मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव पास करा ले ताकि 1267 कमेटी के जरिये प्रस्ताव लाने की जरूरत न पड़े. सिक्यूरिटी काउंसिल का स्थायी सदस्य होने के नाते चीन मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की मांग के प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल करता रहा है.

चीन ने भरोसा दिया है लेकिन जमीन पर ठोस कदम नहीं

काउंसिल में इस प्रस्ताव को अनौपचारिक तौर पर 15 सदस्य देशों को भेज दिया गया है. हालांकि इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं शुरू हुई है. लेकिन नजरें चीन पर टिकी है कि वह मसूद अजहर के रुख में कोई बदलाव लाता है या नहीं. अभी तक चीन ने मसूद अजहर पर बैन के अपने स्टैंड में बदलाव के कोई संकेत नहीं दिए हैं. हालांकि उसने इसका भरोसा दिया था. देखना होगा कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के दबाव में वह अपना रुख बदलता या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के भारत के प्रयासों के सकारात्मक संकेत तो दिए हैं लेकिन हकीकत में वह इसकी तरफ कोई ठोस कदम उठाने की ओर नहीं बढ़ा है. इस बीच, चीन ने इस मामले में अमेरिका पर भी निशाना साधा है. चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि उसने इस मामले को सीधे सुरक्षा परिषद में ले जाकर गलत उदाहरण पेश किया है. इसी वजह से मसूद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाया गया प्रस्ताव विफल हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×