ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी ऐप्स बैन करने के फैसले पर अमेरिका ने की भारत की तारीफ

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीनी ऐप्स को लेकर दिया बयान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के साथ लगातार विवाद के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्लीकेशंस को बैन कर दिया. अब इस मामले को लेकर अमेरिका की तरफ से रिएक्शन आया है. अमेरिका ने भारत सरकार के इस फैसले की तारीफ की है और कहा है कि इससे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को ताकत मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के सेक्रेट्री ऑफ स्टेट माइक पॉम्पियो ने अपने एक बयान में भारत के इस फैसले का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कहा,

“भारत का ऐप्स को बैन करने का फैसला उसकी संप्रभुता को बढ़ावा देगा, साथ ही इससे भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी.”
माइक पॉम्पियो

भारतीय बाजार पर नजर

अमेरिका की तरफ से आए इस बयान के कई मायने निकाले जा सकते हैं. चीन की कई बड़ी ऐप्स पर बैन लगाए जाने के बाद अब अन्य देशों की कंपनियां भारत की तरफ देख रही हैं. इसमें पहले नंबर पर अमेरिका है. अमेरिका की ऐप्लीकेशंस भारतीय बाजार में उतर सकती हैं और लोगों को बैन हुए ऐप्स के बेहतर विकल्प ऑफर कर सकती है. इसीलिए अमेरिका की तरफ से ये साफ किया गया है कि चीनी ऐप्स की वजह से भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा था और इन्हें बैन करके भारत ने सही किया है.

भारत और चीन के बीच पैदा हुए विवाद को लेकर इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर मदद की पेशकश की. ट्रंप ने कहा, ‘’यह काफी मुश्किल परिस्थिति है. हम भारत से बात कर रहे हैं. हम चीन से बात कर रहे हैं. उनके सामने वहां बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. उनके बीच टकराव है. हम देखेंगे कि क्या होता है. हम कोशिश करेंगे और उनकी मदद करेंगे.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें