ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम राजस्थान में आपकी सरकार गिराएंगे नहीं बल्कि 2023 में हराएंगे- अमित शाह

राजस्थान में 2023 में चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से शुरू कर दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज 05 दिसम्बर को राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुए जनप्रतिनिधि संकल्प सम्मेलन में कांग्रेस (Congress) पार्टी पर जमकर हमला बोला.

राजस्थान में 2023 में चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से शुरू कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2023 के चुनावों में राजस्थान में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नारे पर किया वार

अमित शाह ने राजस्थान में अशोक गेहलोत के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट और बेकार सरकार बताया. प्रदेश कांग्रेस के साथ-साथ उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा.

प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी आपकी सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेगी बल्कि 2023 में आपको चुनावों में हराएगी.

जयपुर में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा "कांग्रेस सुने , 'गरीबी हटाओ' की जगह आपने 'गरीब हटाओ' किया. मोदी सरकार ने 11 करोड़ से अधिक घरों में शौचालयों का निर्माण किया और 13 करोड़ गैस सिलेंडर दिए. हमने 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा दी.

आपको बता दें कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1971 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान "गरीबी हटाओ" का नारा दिया था. जो बेहद लोकप्रिय हुआ था. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधकर पार्टी को इंदिरा गांधी के समय से किये गए वादों को याद दिलाने की कोशिश की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×