बॉलीवुड के एक्टर अमोल पालेकर के साथ भाषण देते हुए कुछ ऐसा हुआ, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. पालेकर ने जैसे ही अपने भाषण में सरकार की आलोचना की उन्हें तुरंत टोक दिया गया. उन्होंने एक इवेंट में जैसे ही भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के एक फैसले पर बात की और उसकी आलोचना करने लगे, तभी बीच भाषण में ही इवेंट में मौजूद लोगों ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया.
NGMA का था इवेंट
अमोल पालेकर को NGMA नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के एक इवेंट में बुलाया गया था. यह इवेंट मशहूर कलाकार प्रभाकर बर्वे की याद में आयोजित किया गया था. इसमें पहले से ही तय था कि पालेकर को मंच से स्पीच देनी है. लेकिन भाषण शुरू करने के कुछ ही देर बाद यह वाकिया उनके साथ हो गया.
पालेकर बोले, क्या सेंसरशिप लगा रहे हैं
पालेकर जब भाषण दे रहे थे, तभी वहां मौजूद इवेंट मॉडरेटर ने उन्हें टोक दिया. उन्होंने कहा कि आप प्रभाकर बर्वे के इवेंट में आए हैं तो उन्हीं के बारे में बोलिए. पालेकर ने कहा कि आपने मुझे बोलने के लिए बुलाया है, क्या आप चाहते हैं कि मैं न बोलूं? पालेकर ने नयनतारा सहगल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें एक इवेंट में बुलाया गया था, लेकिन अंतिम पलों में उनकी स्पीच कैंसिल कर दी गई. क्योंकि वो उन हालातों पर बात करने वालीं थीं जो देश में चल रहे हैं. क्या मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है? क्या आप मुझ पर सेंसरशिप लगा रहे हैं?
पालेकर के भाषण के ठीक बाद मंच पर NGMA की एक महिला आईं और उन्होंने पालेकर को बताया कि उन्हें समझना चाहिए ये एक सरकारी संस्था है. आपको इसे प्रोत्साहित करना चाहिए. इस पर पालेकर ने कहा कि मैंने ऐसा किया था. इसके बाद महिला ने उन्हें इस कमेंट के लिए थैंक्यू कहा और अपनी सीट पर बैठ गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)