कोरोना संकट के बीज एक और आफत भारत के कुछ राज्यों की तरफ तेजी से बढ़ रही है. चक्रवाती तूफान AMPHAN (उमपुन) दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर काफी खतरनाक रूप ले चुका है. इसके बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए भारतीय मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. इस तूफान को काफी खतरनाक बताया जा रहा है. इससे निपटने के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. पीएम मोदी खुद अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं.
पीएम की बैठक
पीएम मोदी ने इस खतरनाक कहे जाने वाले तूफान को लेकर एक शाम 4 बजे एक बैठक बुलाई. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्रालय के अधिकारी और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के उच्च अधिकारी शामिल हुए. बैठक में इस चक्रवाती तूफान को लेकर हर स्तर पर चर्चा की बात कही गई. इस
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से कहा गया है कि AMPHAN अगले कुछ घंटों में सुपर साइक्लोन में तब्दील हो जाएगा. साथ ही बताया गया है कि 20 मई तक इस तूफान के बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने की आशंका है. जिससे काफी तेज और खतरनाक हवाएं चलने की संभावना है.
शुरू हो चुकी हैं तैयारियां
चक्रवाती तूफान AMPHAN के तेजी से भारत की तरफ बढ़ने की खबर मिलते ही इसकी तैयारियां भी शुरू हो गईं. इस तूफान से निपटने के लिए जिन जिलों में इसके सबसे ज्यादा नुकसान की संभावना जताई जा रही है, वहां एनडीआरएफ की टीमें भेज दी गई हैं. एनडीआरएफ ने इसे अपने लिए एक दोहरी चुनौती बताया है. क्योंकि एक तरफ जहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश की तमाम इकाइयां अपना काम कर रही हैं, वहीं अब इस नई आफत के लिए भी अलग से टीमें बनाई गई हैं. एनडीआरफ ने इसके लिए कुल 37 टीमें बनाई हैं.
इस चक्रवाती तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा कई राज्यों को अलर्ट जारी हुआ है. जिनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के तटीय इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा केरल के कई इलाकों में भी रविवार रात से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
तूफान से पहले भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. भुवनेश्वर आईएमडी के डायरेक्टर ने बताया कि अगले 6 घंटों में काफी तेज हवाएं चलने और तूफान की आशंका है. कई इलाकों के लिए तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. जिलमें गाजापट्टी, पुरी, केंद्रपाड़ा, बालासौर, भद्रक, जाजापुर, मयूरभंज, खुर्जा, कटक जैसे इलाके शामिल हैं. इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में एनडीआरएफ टीमों की तैनाती हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)