ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में आग,10 की मौत, 30 मरीज बचाए गए

अब तक 30 से ज्यादा लोगों को निकाल लिया गया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा (Vijaywada) में एक होटल में रविवार सुबह आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है. होटल को कोविड-19 फेसिलिटी के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा था. अब तक 30 लोगों को होटल से निकाला जा चुका है. मौके पर फायर बिग्रेड के टेंडर भी मौजूद हैं. अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ितों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान

आंध्र सरकार ने पीड़ितों के परिवार को 50-50 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. राज्य की गृहमंत्री ने बताया कि होटल को प्राइवेट रमेश अस्पताल ने लीज पर लिया हुआ था. हादसे के दौरान होटल में 40 मरीज और मेडिकल स्टाफ के 10 लोग मौजूद थे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है. उन तक घटना की विस्तृत जानकारी भी पहुंचाई जा चुकी है. सीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

  • 01/04
    (फोटो: PTI)
  • 02/04
    (फोटो: PTI)
  • 03/04
    (फोटो: PTI)
  • 04/04
    (फोटो: PTI)

न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना पर DC मोहम्मद इम्तियाज का बयान जारी किया है. मोहम्मद इम्तियाज ने बताया, “घटना सुबह करीब पांच बजे हुई. हॉस्पिटल में करीब 22 मरीजों का इलाज चल रहा था. हम पूरी बिल्डिंग को ही खाली करवा रहे हैं. शुरुआती रिपोर्टों में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. लेकिन हम इसके अभी इस जानकारी की और ज्यादा पुष्टि करनी है.”

प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने जताया दुख

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा,

“विजयवाड़ा में कोविड सेंटर पर आग लगने से क्षोभ में हूं. जिन लोगों ने दुर्घटना में जान गंवा दी, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं. मौजूदा स्थिति पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हर तरह की मदद देने का वायदा किया.”
प्रधानमंत्री मोदी

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “विजयवाड़ा में आग की दुर्घटना से विचलित हूं. केंद्र ने राज्य सरकार को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. इस दुख भरे वक्त में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं. जो लोग घायल हैं, उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं.”

(यह एक डिवेल्पिंग खबर है, ज्यादा जानकारी आने के बाद इसे अपडेट किया जाएगा.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×