ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार पर अन्‍ना का ताना- खाने के दांत अलग हैं, दिखाने के अलग

अन्‍ना ने इस बार अपने आंदोलन से जुड़ने वालों के लिये शर्त रखी है कि वे भविष्य में कभी राजनीति में नहीं आएंगे. 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजसेवी अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नीति की आलोचना की है. सरकार की मंशा पर शक जाहिर करते हुए अन्‍ना ने कहा कि वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है. वे उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र सरकार ने लोकपाल कानून की धारा 44 में बदलाव करके उसे कमजोर कर दिया. एक तरफ तो मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं, दूसरी तरफ उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने वाले लोकपाल कानून को कमजोर कर दिया. खाने के दांत अलग हैं और दिखाने के अलग. भ्रष्टाचार के खिलाफ केन्द्र सरकार की मंशा पर मुझे शक है....लोकपाल कानून की धारा 44 में प्रावधान था कि हर सरकारी अधिकारी अपने करीबी परिजन की संपत्ति का हर साल ब्‍योरा देगा. मगर इसमें संशोधन करके उस अनिवार्यता को हटा दिया गया.
अन्ना हजारे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों सत्ता और धन जुटाने में लिप्त हैं. वे सिर्फ अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं.

अन्‍ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने साल 2016 में लोकपाल कानून में संशोधन के विधेयक को बिना चर्चा कराये आनन-फानन में पारित कर दिया. उसने 27 जुलाई को लोकसभा और 28 जुलाई को राज्यसभा में इसे पारित करा दिया और 29 जुलाई को उस पर राष्ट्रपति ने भी दस्तखत कर दिये.

उन्‍होंने कहा, ''यह तो कांग्रेस भी नहीं कर सकती थी. लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के बगैर कोई कानून बनाना लोकतंत्र नहीं, बल्कि ‘हुक्मतंत्र' है.''

0

समर्थन जुटाने के लिए देश का दौरा

साल 2011 के आंदोलन के उलट इस बार समर्थन जुटाने के लिए देश का दौरा करने संबंधी सवाल पर अन्‍ना ने कहा ‘‘दोनों आंदोलनों के बीच में अन्तराल ज्यादा हो गया है, इसलिए मैं लोगों के बीच जा रहा हूं.''

आंदोलन से जुड़ने वालों के लिये शर्त

अन्‍ना ने इस बार अपने आंदोलन से जुड़ने वालों के लिये शर्त रखी है कि वे भविष्य में कभी राजनीति में नहीं आएंगे. उन्होंने इस बारे में कहा, ‘‘गांधी जी की कल्पना यह थी कि कोई भी आंदोलन चरित्र पर आधारित होना चाहिए. आज चरित्र पर कुछ भी आधारित नहीं है. हमें संख्या नहीं, बल्कि गुण के नजर से आंदोलन को देखना चाहिए.''

चुनाव सुधारों को लेकर भी मुहिम चला रहे हजारे ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की सपा और बसपा की मांग से असहमति जतायी और कहा कि दुनिया आगे बढ़ रही है, ऐसे में हम पीछे क्यों लौटें.

हालांकि, उन्होंने कहा कि ईवीएम की निष्पक्षता बनाये रखने के लिये ‘टोटलाइजर मशीन' का इस्तेमाल किया जाए. साथ ही ईवीएम को बदलने के बजाय सिस्टम को बदला जाए.

(इनपुट भाषा से)

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×