ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबादः जहां डॉक्टर को जलाया, उसी इलाके में मिला एक और अधजला शव

हैदराबाद में मिला एक और महिला का अधजला शव

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना में वेटेरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आने के 24 घंटे के भीतर ही एक और महिला का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. राजधानी हैदराबाद के शमशाबाद इलाके से पुलिस ने एक महिला का अधजला शव बरामद किया है. पुलिस ने जिस महिला का शव बरामद किया गया है, उसकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

बता दें, शमशाबाद वही इलाका है जहां वेटेरनरी डॉक्टर का रेप के बाद जला हुआ शव मिला था. एक और अधजला शव मिलने के बारे में साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया-

अधजला शव शमशाबाद के बाहरी इलाके में मिला है. शव को ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है और मामला दर्ज किया जा रहा है.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि दूसरी महिला का शव उस जगह से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मिला है, जहां से वेटेरनरी डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने कहा कि फिलहाल वे इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि क्या दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों ने दी अधजले शव की जानकारी

सहायक पुलिस आयुक्त अशोक कुमार गौड़ ने बताया कि पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने जला हुआ शव देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को सरकारी अस्पताल भेजा गया.

उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई. उन्होंने बताया कि अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेटेनररी गैंगरेप मामले में चार गिरफ्तारः पुलिस

पुलिस ने कहा है कि हैदराबाद में जली हालत में जिस महिला पशु चिकित्सक का शव मिला है, हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सभी आरोपियों के खिलाफ निर्भया एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. साइबराबाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नेकशवुलु हैं. इसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×