तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पिछले एक महीने से वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया. स्थानीय लोग और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने हिंसक प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख और घायलों को 3-3 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी बात कही है.
मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए एक जांच समिति बनाने का भी ऐलान किया है. हिंसक इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टी डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है. जेडीएस नेता कुमारस्वामी बुधवार को कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ले रहे हैं.
तूतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कॉपर फैक्ट्री से प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है. पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है. इसी वजह से प्रदर्शनकारी कॉपर फैक्ट्री को बंद कराने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को प्लांट की ओर प्रदर्शन करने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोक दिया. इस बीच लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. उग्र होती भीड़ ने पुलिस के वाहन भी पलट दिए.
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी पथराव करने लगे और पुलिस वाहन को पलट दिया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. उन्होंने बताया कि पथराव की घटना में बीस से अधिक लोगों को मामूली चोट आयी और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटकः कुमारस्वामी की ताजपोशी कल, कांग्रेस के होंगे स्पीकर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)