ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटवर्क गायब था, तो मोबाइल लेकर पेड़ पर चढ़े केंद्रीय मंत्री

वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को मोबाइल में सिग्नल नहीं आने की वजह से बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन उनके ही एक मंत्री की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. मोदी सरकार में वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को मोबाइल में सिग्नल नहीं आने की वजह से बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा.

मंत्री जी राजस्‍थान में बीकानेर के ढोलिया गांव में लोगों की समस्याओं का समाधान करने गए थे. जब उन्होंने बात करने के लिए फोन निकाला, तो पता चला कि नेटवर्क ही नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अर्जुनराम मेघवाल अपने इलाके के दौरे पर गए थे. गांववालों ने उनसे अस्पताल में नर्स न होने की शिकायत की. मेघवाल ने अधिकारियों से बात करने के लिए फोन निकाला, तो सिग्नल ही नहीं मिला. गांववालों ने उन्हें बताया कि पेड़ पर सिग्नल आता है. मेघवाल ने पेड़ चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम हुए, तो उनके लिए बाकायदा सीढ़ी मंगाई गई.

सीढ़ी की मदद से मेघवाल पेड़ पर चढ़े और फोन मिलाकर बातचीत भी की. मंत्री जी की ये तस्वीर मीडिया के कैमरे में कैद हो गई.

हालांकि उनकी ये मेहनत रंग लाई और गांववालों को अस्पताल में नर्स मिल गई. मेघवाल बीकानेर के सांसद भी हैं और उनके इलाके में ही मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है. ऐसे में गांववालों को फोन पर बात करने के लिए पेड़ के ऊपर चढ़ना पड़ता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×