ADVERTISEMENTREMOVE AD

शैलजा से FB पर मिला था हांडा, फेक आईडी बनाकर लड़कियों को फंसाता था

आर्मी मेजर  निखिल हांडा के साथ कितने गहरे थे शैलजा के रिश्ते?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन आर्मी में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में नया सच सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या का आरोपी मेजर निखिल हांडा फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर लड़कियों को फंसाता था. पुलिस ने जांच में पाया है कि निखिल हांडा फेसबुक पर दो अकाउंट चलाता था. इसमें एक अकाउंट असली था, जिसमें उसने खुद को सेना का अधिकारी बताया हुआ था. वहीं दूसरे फेक अकाउंट में उसने खुद को दिल्ली का कारोबारी बताया हुआ था.

पुलिस का दावा है कि निखिल हांडा फेक अकाउंट से अन्य लड़कियों के भी संपर्क में था. कॉल रिकॉर्ड्स खंगालने पर पुलिस ने पाया कि वह शैलजा के अलावा दिल्ली की रहने वाली तीन महिलाओं के भी संपर्क में था. पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हांडा ने शैलजा को फेसबुक पर देखा था

पुलिस की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मेजर हांडा फेसबुक पर काफी सक्रिय रहता थे. फेसबुक के जरिए ही वह साल 2015 में शैलजा के संपर्क में आए. पुलिस के मुताबिक, हांडा ने अपने एक कॉमन फ्रेंड की टाइमलाइन पर पहली बार शैलजा द्विवेदी की तस्वीर देखी थी.

इसके बाद हांडा 2015 में ही शैलजा के संपर्क में आया. हालांकि, उसने अपनी असली पहचान 6 महीने बाद बताई थी. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया. सूत्रों का दावा है, कि इसी बीच हांडा का ट्रांसफर मेरठ कर दिया गया. लेकिन उसने अपना ट्रांसफर नगालैंड के दीमापुर किए जाने की इच्छा जताई.

दीमापुर में ही शैलजा के पति अमित द्विवेदी पोस्टेड थे. यहीं शैलजा ने हांडा की मुलाकात अपने पति अमित से करवाई, जिसके बाद वह उनके घर हाउस पार्टियों के लिए आने लगा.

शैलजा ने दी थी कोर्ट मार्शल कराने की धमकी

पुलिस के मुताबिक, शैलजा के पति अमित को अपनी पत्नी और निखिल हांडा की दोस्ती का पता उस वक्त चला, जब दोनों के बीच वीडियो कॉल होती थी. इसके बाद अमित ने शैलजा को समझाया था, जिसके बाद शैलजा ने निखिल से दूरी बनानी शुरू कर दी थी.

हालांकि, हांडा लगातार शैलजा से शादी करने की जिद ठाने रहा. इस पर शैलजा ने उसे सेना के बड़े अफसरों से शिकायत करने की धमकी थी. लेकिन निखिल लगातार उसे फोन करता रहता था. आरोपी निखिल हांडा ने जांचकर्ताओं को बताया कि दो हफ्ते पहले भी शैलजा ने उसे कोर्ट मार्शल कराने की धमकी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कत्ल के बाद मेरठ कैंट क्यों गया हांडा?

निखिल हांडा पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन ये सवाल बार-बार आ रहा है कि आखिर हांडा कत्ल करने के बाद मेरठ ही क्यों गया. इसे लेकर जांच अधिकारियों का कहना है कि मेजर हांडा बेहद शातिर शख्स है. शनिवार दोपहर उसने पूरी प्लानिंग के साथ शैलजा का कत्ल किया और मौके से भाग गया. इसके बाद वह दोबारा घटना स्थल पर पहुंचा. लेकिन मौके पर पीसीआर को देखकर वह वापस लौट गया.

जांच अधिकारियों के मुताबिक, हांडा हत्या करने के बाद मेरठ कैंट इसलिए गया, क्योंकि वह तीन साल तक मेरठ में तैनात रह चुका है. वह ऑफिसर मेस में जाकर रुका, उसे लगा कि कैंट एरिया उसके लिए सुरक्षित है, क्योंकि वहां पुलिस नहीं घुस सकती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×