ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: पुंछ में सेना के हेलि‍कॉप्टर की जबरन लैंडिंग, सभी सुरक्षित

पुंछ सेक्टर में कराई गई हेलिकॉप्टर की जबरन लैंडिंग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में सेना के एडवांस्ड लाइट हेलि‍कॉप्टर की जबरन लैंडिंग कराई गई. इस हेलिकॉप्‍टर में नॉर्दर्न आर्मी के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी सवार थे. राहत की बात ये है कि हेलिकॉप्‍टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सेना के एक हेलिकाप्टर की जबरन लैंडिंग कराई गई. इसमें उत्तरी कमान के कमांडर के साथ छह लोग सवार थे. तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इसकी फोर्स लैंडिंग कराई गई. चालक दल के सदस्य और सभी यात्री सुरक्षित हैं
सेना ने एक बयान में कहा
  • 01/04
    (फोटो: ANI)
  • 02/04
    (फोटो: ANI)
  • 03/04
    (फोटो: ANI)
  • 04/04
    (फोटो: ANI)

रिपोर्ट के मुताबिक, हेलि‍कॉप्टर में लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, दो पायलट समेत सात लोग मौजूद थे. हेलि‍कॉप्टर में तकनीकी खामी आने के कारण पुंछ जिले के बेदार इलाके में इसकी इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी.

अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है, सभी सुरक्षित हैं.

सूत्रों ने हालांकि कहा कि लैंडिंग के दौरान चालक दल के कुछ सदस्य जबरन लैंडिंग के दौरान घायल हो गए. टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×