ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता जगुआर एक्सीडेंट मामले में आरोपी अर्सलान की पेशी आज

तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुई थी दो बांग्लादेशी नागरिकों की मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता में अपनी तेज रफ्तार जगुआर कार से दो बांग्लादेशी नागरिकों को रौंदने वाले युवक को 12 दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस घटना को अंजाम देने वाला ये युवक एक फेमस रेस्टोरेंट चेन ओनर का बेटा है. 21 साल के अर्सलान परवेज ने अपनी जगुआर कार से एक मर्सडीज कार पर जोरदार टक्कर मार दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस एक्सीडेंट के बाद आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद जज ने उसे 29 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. परवेज कोलकाता की मशहूर बिरयानी चेन अर्सलान के मालिक का बेटा है. अब इस हाईप्रोफाइल केस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

100 किमी से भी ज्यादा की रफ्तार

पुलिस के मुताबिक जब यह घटना हुई तब आरोपी युवक अपनी कार को 100 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से दौड़ा रहा था. घटना रात करीब दो बजे की है. सबसे पहले युवक ने सेंट्रल कोलकाता में लॉडन स्ट्रीट के नजदीक एक पुलिस बूथ के सामने खड़े तीन लोगों पर कार चढ़ा दी. जिसके बाद इसी जगुआर ने एक मर्सडीज कार पर टक्कर मार दी. इसी दौरान पैदल चल रहे तीन लोग भी इसकी चपेट में आ गए. तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. मर्सडीज में सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटें आईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिमांड की मांग करते हुए पुलिस की तरफ से बताया गया कि आरोपी युवक ने उस रात करीब चार रेड लाइट जंप की थी. पुलिस ने बताया कि हाईस्पीड कार ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को टक्कर मारी, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक परवेज ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वह दो साल पहले ही भारत आया था. घटना के बाद परवेज फरार चल रहा था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई धाराओं में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×