कोलकाता में अपनी तेज रफ्तार जगुआर कार से दो बांग्लादेशी नागरिकों को रौंदने वाले युवक को 12 दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस घटना को अंजाम देने वाला ये युवक एक फेमस रेस्टोरेंट चेन ओनर का बेटा है. 21 साल के अर्सलान परवेज ने अपनी जगुआर कार से एक मर्सडीज कार पर जोरदार टक्कर मार दी थी.
इस एक्सीडेंट के बाद आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद जज ने उसे 29 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. परवेज कोलकाता की मशहूर बिरयानी चेन अर्सलान के मालिक का बेटा है. अब इस हाईप्रोफाइल केस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
100 किमी से भी ज्यादा की रफ्तार
पुलिस के मुताबिक जब यह घटना हुई तब आरोपी युवक अपनी कार को 100 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से दौड़ा रहा था. घटना रात करीब दो बजे की है. सबसे पहले युवक ने सेंट्रल कोलकाता में लॉडन स्ट्रीट के नजदीक एक पुलिस बूथ के सामने खड़े तीन लोगों पर कार चढ़ा दी. जिसके बाद इसी जगुआर ने एक मर्सडीज कार पर टक्कर मार दी. इसी दौरान पैदल चल रहे तीन लोग भी इसकी चपेट में आ गए. तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. मर्सडीज में सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटें आईं.
रिमांड की मांग करते हुए पुलिस की तरफ से बताया गया कि आरोपी युवक ने उस रात करीब चार रेड लाइट जंप की थी. पुलिस ने बताया कि हाईस्पीड कार ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को टक्कर मारी, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक परवेज ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वह दो साल पहले ही भारत आया था. घटना के बाद परवेज फरार चल रहा था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई धाराओं में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)