ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल के CM ने बताया कब खत्म होगा लॉकडाउन, फिर डिलीट किया ट्वीट

पेमा खांडू ने 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने का किया था दावा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. पीएम मोदी ने खुद इसकी घोषणा की थी. लेकिन अब सभी के मन में ये सवाल है क्या 14 अप्रैल को ये लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, या फिर सरकार इसे आगे बढ़ सकती है. इस बात को लेकर अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज एक ट्वीट कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जिसमें उन्होंने लिखा था कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को पूरा हो जाएगा, इसका मतलब ये नहीं कि आप सड़कों पर उतर जाएं. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की. इसी वीडियो कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद पेमा खांडू का ट्विटर हैंडल एक्टिव हुआ और एक के बाद एक कई ट्वीट हुए. इसी दौरान खांडू ने पीएम मोदी की कॉन्फ्रेंसिंग के एक वीडियो के साथ ट्वीट किया और लिखा,

“आने वाली 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप लोग सड़कों पर निकलने के लिए आजाद हैं. हम सभी को जिम्मेदार बनकर इसके असर को कम करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन ही कोरोना वायरस से लड़ने का रास्ता हैं.”

फिर डिलीट किया ट्वीट

खांडू ने ट्वीट करने के कुछ ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर फैल चुका था. लोग कयास लगाने लगे कि लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ने वाला है. खांडू ने इस ट्वीट को डिलीट करने के बाद एक अजीब सा तर्क भी दिया. उन्होंने सफाई देते हुए लिखा,

"लॉकडाउन के समय को लेकर किया गया ट्वीट एक ऑफिसर ने अपलोड किया था. जिसकी हिंदी की समझ काफी सीमित है. इसीलिए अब इस ट्वीट को हटा दिया गया है."

बता दें कि पीएम मोदी ने 25 मार्च को देश को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया था कि रात 12 बजे से पूरे देशभर में लॉकडाउन रहेगा. उन्होंन ये भी बताया कि ये लॉकडाउन 21 दिन तक रहेगा. इस हिसाब से लॉकडाउन 14 अप्रैल की रात को खत्म होना है. इसी को लेकर खांडू ने भी ट्वीट किया. लेकिन उनके ट्वीट को अहम इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री से बातचीत के ठीक बाद ये बात कही. हालांकि खांडू ने अब इसे हिंदी अंग्रेजी की समझ वाली गलती करार देते हुए अपनी सफाई दे दी है. लेकिन लोग अब भी उनसे ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×