दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम मेलानिया ट्रंप के स्कूल इवेंट से हटा दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी दिल्ली सरकार के एक स्कूल में हैप्पीनेस क्लास का जायजा लेने वाली हैं. दिल्ली सरकार के सूत्रों का दावा है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों को इस कार्यक्रम में शामिल होना था, क्योंकि मिलानाया ट्रंप जिस स्कूल में जाने वाली हैं, वह दिल्ली सरकार के तहत ही आता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भारत दौरे के दौरान दिल्ली के सरकार स्कूलों में जाएंगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलानिया दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलने वाली 'हैप्पीनेस क्लास' को देखना चाहती हैं. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 'हैप्पीनेस क्लास' की शुरुआत की थी, जिसकी काफी चर्चा होती है. मेलानिया दक्षिणी दिल्ली के किसी सरकार स्कूल में जा सकती हैं. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले सा कहा है कि दोनों का नाम इस इवेंट से हट गया है. मेलानिया को 25 फरवरी को स्कूल का दौरा करना है.
मेलानिया करीब एक घंटे तक स्कूल में रहेंगी और ये जानने की कोशिश करेंगी कि कैसे बच्चों को खुश रहने के टिप्स दिए जातें हैं और उनका तनाव कम किया जाता है.
दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक खास तैयारी की जा रही हैं. ट्रंप और मेलानिया आगरा भी जाएंगे और वहां ताजमहल का दीदार करेंगे. आगरा में दोनों के स्वागत के लिए पूरे शहर को चमकाया जा रहा है. आगरा के बाद ट्रंप और मेलानिया अहमदाबाद भी जाएंगे, जहां खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इस मौके पर लाखों लोगों के पहुंचे की बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें : अहमदाबाद की तरह दुनिया भर में बनाई जा रही ‘दीवारें’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)