ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक,कारतूस लेकर मिलने पहुंचा शख्स

सोमवार सुबह सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए एक शख्स पहुंचा जिसके पास से जिंदा कारतूस बरामद किया गया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए एक शख्स पहुंचा जिसके पास से जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बरामद हुआ कारतूस 32 एमएम का है और उससे एंट्री गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया था. बताया जा रहा है कि उस शख्स की जेब में जिंदा कारतूस रखा हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 10-12 लोग मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे. इन सभी लोगों को सीएम ने मिलने का समय दिया था. ये लोग मौलवी थे और वक्फ बोर्ड से सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात करने आए थे. इनमें से इमरान नाम का शख्स जो नमाज से पहले मस्जिद की साफ सफाई का काम करता है, उसके पास से चेकिंग के दौरान कारतूस बरामद हुआ है.

इमरान ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसे ये कारतूस मस्जिद के डोनेशन बॉक्स में मिला था, जिसे उसने वॉलेट में रख लिया था और फिर रखकर भूल गया. पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और जांच कर रही है.

0

अगर PM दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो इस्तीफा दें

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में खुद की सुरक्षा में चूक के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. सचिवालय के अंदर खुद पर मिर्ची पाउडर फेंके जाने के बाद केजरीवाल ने कहा कि, “अगर नरेंद्र मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. ”

विधानसभा में अपने भाषण के दौरान केजरीवाल ने कहा कि, “सचिवालय में हुए हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया था. मैंने कहा कि क्या ऐसा हो सकता है कि आप भाषण दे रहे हों और कोई स्याही फेंक दे? अगर नरेंद्र मोदी दिल्ली के सीएम को सुरक्षा नहीं दे सकते तो इस्तीफा दे दें. दिल्ली पुलिस आज केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे में यदि मेरे ऊपर बार-बार हमला होता है तो इसका मतलब यही है कि या तो आप मिले हुए हैं या निक्कमे हैं”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें