ADVERTISEMENTREMOVE AD

पायलट पर गहलोत-पीठ में छुरा घोंपा,कहां से देंगे वकीलों की मोटी फीस

अशोक गहलोत का बीजेपी और सचिन पायलट पर हमला

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पायलट को कम उम्र मे ही सबकुछ मिला, लेकिन उन्होंने हमारी पार्टी के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है. सचिन पर आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा कि वो सिक्योरिटी छोड़कर अकेले दिल्ली जाते हैं थे. उन्होंने पार्टी के साथ बहुत गंदा खेल खेला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने जो साजिश रची है, उसका अंजाम उसके लिए बहुत बुरा होगा.

अशोक गहलोत ने राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट की तरफ से केस लड़ रहे हरिश शाल्वे और रोहतगी की फीस का सवाल उठाते हुए कहा कि 50 लाख की फीस देने के लिए उनके पास पैसे कहां से आएंगे. क्या वो ये पैसे अपनी जेब से देंगे. या बीजेपी उनकी मदद कर रही है. पायलट पर नाराजगी जाहिर करते हुए गहलोत ने आगे कहा-

एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए. हम जानते थे कि वो निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है. खाली लोगों को लड़वा रहा है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

गहलोत ने आरोप लगाया कि सचिन खुद गाड़ी चलाकर दिल्ली जाते थे. हम लोगों को उनके बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रचने का पता चल गया. हमने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में आज किसका शुक्र,चलेगा पायलट का प्लान या गहलोत का जादू?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें