ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम बोर्ड: 10 वीं के नतीजों का ऐलान, ऐसे करें चेक

जानिए असम बोर्ड में किन बच्चों ने किया टॉप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम में शुक्रवार को बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (SEBA) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक साइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं. रक्तिम भुयान ने 593 अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर अभिनाश कालिता और प्रीतपाल बेजबरुहा रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, सुल्ताना अयिशाह सिद्दिकी, जिन्ती देवी और अर्बी चालिहा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इस बार करीब 54.44% बच्चे SEBA HSLC बोर्ड में पास हुए हैं.

ऐसे करें चेक

  • sebaonline.org लॉग इन करें
  • होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • आपना नाम और रोल नंबर डालें
  • इसके बाद रिजल्ट देख और डाउनलॉड कर सकते हैं

इंग्लिश मीडियम में टॉपर

  1. रक्तिम भुयान
  2. अर्बी चालिहा
  3. रीतिक श्याम

असामी मीडिया में टॉपर

  1. प्रीतपाल बेजबरुआ
  2. सीमा क्विन कश्यप
  3. देभाशीष भारद्वाज

असम बोर्ड के 10वीं के ये एग्जाम 16 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×