असम में रहने वाले अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) को फाइनल करने का काम आखिरी फेज में है. फाइनल लिस्ट 31 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी. एनआरसी की वेबसाइट (www.nrcassam.nic.in) पर इस लिस्ट के सभी नाम चेक किए जा सकते हैं.
इस लिस्ट में वही लोग अपना नाम देख सकते हैं, जिन्होंने 30 जुलाई 2018 को जारी हुई लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद आपत्ति दर्ज की थी या आवेदन किया था. आवेदन रसीद संख्या (ARN) के जरिए ऑनलाइन स्टेटस चेक किया जा सकता है.
NRC List 2019: इस तरह चेक करें नाम
NRC लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले अपने ब्राउजर में ऑफिशियल वेबसाइट assam.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर आपको ‘Supplementary Inclusions/Exclusions Lists (Final NRC) status' दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहां अपना ARN नंबर और कैप्चा डालकर, सर्च पर क्लिक करें.
- इसके अलावा nrcassam.nic.in पर जाकर भी अपना नाम देख सकते हैं.
ऑफलाइन नाम चेक करने का तरीका
- आवेदन करने वाले अपना नाम NRC सेवा केंद्र (NSK) पर जाकर भी चेक कर सकते हैं.
- नागरिक अपना नाम उपायुक्त और उप-विभागीय अधिकारी के कार्यालय में मौजूद लिस्ट में भी अपना नाम चेक कर सकते हैं.
- जिन लोगों के नाम NRC लिस्ट में शामिल नहीं है उन्हें लैटर ऑफ इंफॉर्मेशन (LOI) भेजकर इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी. ये लेटर व्यक्तिगत रूप से उनके आवासीय पते पर पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने केंद्र और असम सरकार की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया था जिसमें गलत तरीके से नामों के शामिल होने की जांच के लिए नमूना पुनर्सत्यापन का अनुरोध किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)