ADVERTISEMENTREMOVE AD

अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 16 अगस्त को पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. अटल की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेताओं उनके स्मारक 'सदैव अटल' पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और उनकी नातिन निहारिका भी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं.

  • 01/09
    (फोटो: ANI)
  • 02/09
    (फोटो: ANI)
  • 03/09
    (फोटो: ANI)
  • 04/09
    (फोटो: ANI)
  • 05/09
    (फोटो: ANI)
  • 06/09
    (फोटो: ANI)
  • 07/09
    (फोटो: ANI)
  • 08/09
    (फोटो: ANI)
  • 09/09
    (फोटो: ANI)
अटल बिहारी वाजपेयी की पहचान सिर्फ भारत के 11वें प्रधानमंत्री के तौर पर ही नहीं है, वह भारतीय राजनीति में अजातशत्रु की तरह थे. एक ऐसा नेता जिसका कोई शत्रु नहीं, कोई दुश्मन नहीं. इतिहास में वह अपनी छाप एक प्रखर राजनेता, कूटनीतिज्ञ, पत्रकार, कवि और एक उदार जननायक के तौर पर छोड़ गए हैं.
0

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा कि उनकी सभी कि दिलों में एक खास जगह है.

वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार थे. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

1998 से 2004 तक एनडीए की सरकार चलने वाले वाजपेयी बीजेपी से प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. उन्हें साल 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 25 दिसंबर को वाजपेयी के जन्मदिन को बीजेपी 'गुड गवरनेंस डे' के रूप में मनाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×