अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम मोहम्मद का यूपी पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया है. उमेश पाल हत्याकांड में दोनों वॉन्टेड थे और दोनो पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था. हत्याकांड के बाद से ही STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की. एनकाउंटर की खबर उस वक्त आई, जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने असद के एनकाउंटर होने पर यूपी पुलिस को बधाई दी.
केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था.
वहीं,यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा - झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है
"कातिलों को सजा मिली"- उमेश पाल की मां
उमेश पाल की मां शांति देवी ने असद के एनकाउंटर पर कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देती हूं, जो उन्होंने आज इतना बड़ा फैसला लिया. उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है. उन्होंने अपने बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई है. मैं उनका बार-बार आभार व्यक्त करूंगी. मैंने मुख्यमंत्री जी पर सब कुछ छोड़ा है, वो जो कुछ करेंगे अच्छा करेंगे. वो सारे बच्चों के पिता समान हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं यह मांग करूंगी कि आगे भी इंसाफ दिया जाए. पुलिसकर्मियों ने भी बहुत सहयोग किया है.
उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि हम एनकाउंटर के लिए चिल्ला रहे थे लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं था लेकिन अब मैं मुख्यमंत्री जी और पुलिस विभाग का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं.
पुलिस विभाग ने मुख्यमंत्री जी के आदेश पर अपना फर्ज अदा किया है, जो उनको करना चाहिए. हमें मुख्यमंत्री जी के ऊपर पूरा भरोसा था और आज भी है. आज मुझे ये भरोसा दिखाई दिया है कि मेरे बेटे के हत्यारों को मारा गया. इसी तरह ये करते रहें.उमेश पाल की मां शांति देवी
"नीतीश कुमार को सीख लेनी चाहिए"- गिरिराज सिंह
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)