कैश की अप्रत्याशित डिमांड की वजह से पैदा हुए नकदी संकट को दूर करने के सरकारी प्रयासों के बीच देश के कई हिस्सों में एटीएम अब भी खाली हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश और चुनाव की तैयारी में जुटे कर्नाटक के कई शहरों में एटीएम के बाहर ‘नो कैश’ या ‘एटीएम आउट ऑफ सर्विस’ का बोर्ड टंगा है. यह नकदी संकट लोगों को नोटबंदी का दौर याद दिला रहा हैं.
दिल्ली में भी कुछ एटीएम के काम नहीं करने की खबरें सामने आईं. हालांकि, सरकार ने अपनी ओर से दावा किया कि स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और देशभर के 2.2 लाख एटीएम में से 80 प्रतिशत सामान्य रूप से काम करने लगे हैं. हालांकि, यह दावा फिलहाल असलियत से काफी दूर नजर आ रहा है.
बिहार समेत कई राज्यों में ATM अब भी खाली
बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में एटीएम अब भी खाली हैं. लोगों को कैश के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर लगाते देखा जा रहा है.
लोगों का कहना है कि कैश की कमी की वजह से उनके रोजमर्रा के कामों पर बड़ा असर पड़ा है.
सरकार का दावा, कैश से भरे हैं देश के 80 फीसदी एटीएम
कैश की किल्लत के चलते एटीएम तीन दिन से खाली चल रहे हैं. इस बीच वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने दावा किया है कि देश के कुल एटीएम में से 80 फीसदी एटीएम कैश से भरे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों की देश को गुमराह करने की आदत है. ऐसा करके वो अपनी इमेज बनाना चाहते हैं. मैं उनसे अपील करूंगा कि वो ऐसा न करें.’
ATM में 500 रुपये के नोट भरने के निर्देश
वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सार्वजनिक बैंकों के अधिकारियों के साथ बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस की. और उन्हें एटीएम में 500 रुपये के नोट भरने के निर्देश दिए. सार्वजनिक बैंकों को कहा गया कि एक दिन के भीतर 80 प्रतिशत एटीएम से नकदी निकलना सुनिश्चित हो और सभी शाखाओं में नकदी की आपूर्ति तेज हो.
बैंकों का दावा- सुधर रहे हैं हालात
देश के विभिन्न इलाकों में नकदी की तंगी और एटीएम में नकदी उपलब्ध नहीं होने की खबरों के बीच देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि पिछले 24 घंटों में उसकी एटीएम मशीनों में नकदी की स्थिति सुधरी है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और एक्सिस बैंक ने भी दावा किया है कि उनकी एटीएम मशीनों में नकदी की कमी कुछ ही इलाकों तक सीमित है.
स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक नीरज व्यास ने एक बयान में कहा , ‘‘स्टेट बैंक की एटीएम मशीनों में पिछले 24 घंटों में नकदी की स्थिति बेहतर हुई है. नकदी उपलब्धता को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. कुल मिलाकर नकदी की कमी की समस्या जल्द से जल्द संभावित समय के भीतर सामान्य स्थिति में आ जाएगी.''
उन्होंने कहा कि बैंक लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और एटीएम मशीनों में नकदी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः देशभर में कैश की किल्लत, ATM खाली, लोग परेशान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)