परिवार की मर्जी के बगैर इंटरकास्ट शादी करने वाली बरेली के बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा पर हमला हुआ है. साक्षी पर बरेली में शनिवार को हमला हुआ. साक्षी और उनके पति, अजितेश शादी के बाद पहली बार बरेली पहुंचे थे. यहां साक्षी की पड़ोसी से बहस हो गई, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया.
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, अजितेश के पड़ोस में रहने वाली योगिता त्रिपाठी ने साक्षी के साथ मारपीट की. योगिता पर आरोप लगता हुए साक्षी ने कहा कि वो बरेली आने के बाद उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी कर रही थी. इस बारे में जब साक्षी ने योगिता से पूछा, तो योगिता ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
इस मामले में साक्षी मिश्रा ने योगिता त्रिपाठी और उनके पति अंशुमान त्रिपाठी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस का शिकायत मिलने से इनकार
वहीं, इज्जत नगर के स्टेशन ऑफिसर केके वर्मा ने कोई शिकायत मिलने से इनकार किया है. वर्मा के मुताबिक, दोनों के बीछ झगड़ा हुआ, जिसे आपसी सहमति से सुलझा लिया गया.
पुलिस ने डाला समझौते का दबाव?
साक्षी ने बरेली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनपर समझौते का दबाव बनाया गया. साक्षी ने कहा कि घटना के बाद पहुंचे एसओ ने जेल भेजने की धमकी दी, जिसके कारण वो लोग डर गए थे.
क्या है पूरा मामला?
बरेली विधायक राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी ने 4 जुलाई को प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर बेगम सराय स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर में अजितेश कुमार नाम के एक शख्स के साथ शादी कर ली थी. इसके ठीक बाद साक्षी ने एक वीडियो जारी कर अपने घरवालों से अपनी जान को खतरा बताया था. साक्षी और उनके पति अजितेश ने वीडियो में बरेली पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी. साक्षी ने आरोप लगाए थे कि दलित युवक से शादी करने के बाद उनके विधायक पिता से उन्हें जान का खतरा है. राजेश मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)