ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद औरंगजेब को शौर्य चक्र, मां बोलीं- बेटे की कुर्बानी पर फख्र

आतंकवादियों ने जून में औरंगजेब को पुलवामा से अगवा करके उनकी बर्बरता से हत्या कर दी थी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शहीद औरंगजेब को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा. औरंगजेब थलसेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. शहीद औरंगजेब को शौर्य चक्र से सम्मानित करने की सरकार की घोषणा के बाद उनके भावुक परिजनों ने कहा कि उन्हें देश के लिए अपने बहादुर बेटे की कुर्बानी पर फख्र है.

देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर औरंगजेब के माता-पिता स्थानीय संस्था "अपना समूह" के आयोजित ध्वजारोहण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान शहर के रीगल चौराहे पर विशाल तिरंगा फहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“औरंगजेब पूरे देश का बेटा था और हमें उसकी कुर्बानी पर फख्र है. सरकार ने उसके नाम शौर्य चक्र की घोषणा के जरिए उसकी शहादत को सम्मानित करने का फैसला किया, उसके लिये शुक्रिया.”
मोहम्मद हनीफ, शहीद औरंगजेब के पिता

हाथ खुले होते तो मेरा बेटा कम से कम चार आतंकियों का काम तमाम कर देता

शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा, "आतंकवादियों ने मेरे बहादुर बेटे के हाथ बांध दिये थे. अगर उसके हाथ खुले होते, तो वह कम से कम चार आतंकवादियों का काम तमाम कर देता."

मुझे फख्र और खुशी है कि मेरे बेटे को उसकी शहादत के लिये शौर्य चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. मेरा बेटा मुझसे कहता था कि वह देश के लिये कुछ करके दिखायेगा. उसने अपनी शहादत से इस बात को आखिरकार सच साबित कर दिया.
औरंगजेब की मां राज बेगम

शहीद फौजी की भावुक मां ने कहा, आतंकवादियों ने जून में औरंगजेब को पुलवामा से अगवा करके उनकी बर्बरता से हत्या कर दी थी. उस वक्त वह ईद मनाने के लिये छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे.

44 राष्ट्रीय राइफल्स से ताल्लुक रखने वाले सैनिक का गोलियों से छलनी शव पुलवामा में कलामपुरा से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला था. इस बीच, इंदौर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन्स स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के लोक निर्माण और विधि मंत्री रामपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें