World Autism Awareness Day 2023: ऑटिज्म एक स्पेक्ट्रम विकार है, जो ब्रेन में विकासात्मक अक्षमता के कारण होता है. एएसडी से पीड़ित व्यक्ति को कम्युनिकेशन और सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. उनमें दोहराए जाने वाले व्यवहार पैटर्न भी दिख सकते हैं. ज्यादातर मामलों में ये समस्या बचपन में शुरू होती है. इसके लक्षण और विकार की गंभीरता एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग देखने को मिलती है. ऑटिज्म से जुड़े कई मिथक समाज में मौजूद हैं. फिट हिंदी ने गुरुग्राम, मेदांता में पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर एंड इमरजेंसी के डायरेक्टर और एचओडी, डॉ. राजीव उत्तम से ऑटिज्म से जुड़े मिथक और उसकी सच्चाई के बारे में जाना.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)