ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबा रामदेव के पंतजलि ने घी से कमाए 1467 और दंतकांति से 940 करोड़

बाबा का दावा- आने वाले दो साल में पतंजलि होगी देश की नंबर वन कंपनी 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाबा रामदेव का पतंजलि संस्थान लंबी छलांग लगाने की तैयारी में है. रामदेव ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगले साल तक पतंजलि का लक्ष्य 20 हजार करोड़ के टर्नओवर का है. इसके लिए कंपनी देशभर में 12,000 डिस्ट्रीब्यूटर तैयार करेगी. फिलहाल देशभर में पतंजलि के 6,000 डिस्ट्रीब्यूटर हैं.

इसके अलावा, कंपनी अपनी उपस्थिति को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स को भी बढ़ाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने 31 मार्च 2017 तक 10 हजार 561 करोड़ का कारोबार किया है.

हम आने वाले साल तक पतंजलि के टर्नओवर को इस साल के मुकाबले दोगुना करने में कामयाब रहेंगे. फिलहाल पतंजलि कई प्रोडक्ट्स कैटेगरी में दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे रहा है और आने वाले समय में इसके प्रोडक्ट नंबर वन होंगे.
योग गुरु बाबा रामदेव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबा रामदेव ने कहा कि एक से दो साल में पतंजलि देश का सबसे बड़ा ब्रांड होगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पतंजलि के खिलाफ अफवाएं उड़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को गो-मूत्र के नाम पर भड़काया गया.

बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:


  • सुकमा के शहीदों के लिए 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान
  • शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए हम स्कूल खोलेंगे
  • ये आवासीय स्कूल 1000 बच्चों की क्षमता वाला होगा
  • यहां पर सभी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मिलेगी
  • पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगी
  • सिर्फ घी बेचकर कमाए 1466 करोड़ रुपये
  • टूथपेस्ट बेचकर 940 करोड़ रुपये कमाए

विस्तार कर रहा है पतंजलि

रामदेव ने बताया कि पतंजलि नोएडा, नागपुर और इंदौर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी प्रोडक्शन यूनिट लगाने करने जा रहा है. इन प्रोडक्शन यूनिटों के शुरू होने के बाद पतंजलि की क्षमता 35 हजार करोड़ से बढ़कर 60 हजार करोड़ हो जाएगी.

रामदेव ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में पतंजलि दाल, मसाले, वेजिटेबल ऑइल, बिस्किट और जूस की कैटेगरी में भी नए प्रोडक्ट जोड़ेगा. साल 2016-17 की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद ने इस बार 9,634 करोड़ और दिव्य फार्मेसी ने आयुर्वेदिक दवाइयों के लिए 870 करोड़ का टर्नओवर किया है.

गाय के घी से हुई सबसे ज्यादा कमाई

बाबा रामदेव ने बताया कि इस साल पतंजलि को सबसे ज्यादा कमाई गाय के घी से हुई है. पतंजलि गाय घी ने इस बार 1467 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं दंत कांति मंजन ने 940 करोड़ का कारोबार किया है. इसके अलावा पर्सनल केयर कैटेगरी में केशकांति ने 825 करोड़ और हर्बल शोप ने 574 करोड़ का कारोबार किया है.

दंतकांति का टूथपेस्ट सेगमेंट में 14 फीसदी शेयर है. पतंजलि शहद से करीब 350 करोड़ का कारोबार हुआ है, जोकि अगले साल तक 500-600 करोड़ तक हो जाएगा. कच्ची घानी ने 522 करोड़ कमाए है जोकि अगले साल तक 1000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

पतंजलि के मुताबिक, मार्केट में उसकी शैंपू कैटेगरी में 15 फीसदी, फेसवॉश में 14 फीसदी, डिशवॉशर (बर्तन धोने के साबुन) में 35 फीसदी और शहद में 50 फीसदी की हिस्सेदारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×