उत्तर प्रदेश के बलिया से एक ऐसा वीडियो आया जिसकी सोशल मीडिया पर हर किसी ने जमकर आलोचना की. ये वीडियो बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी का था, जिसमें एसडीएम खुद हाथों में डंडा लिए लोगों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते दिख रहे हैं. उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी भी सड़क पर लोगों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. मास्क नहीं पहनने या फिर ठीक से नहीं पहनने को लेकर एसडीएम ने लोगों पर ये लाठीचार्ज किया. जिसके बाद अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
बलिया के एसडीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कई लोगों ने यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से किए गए एक ट्वीट में बताया गया,
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेल्थरा रोड, जनपद बलिया के उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी द्वारा जनता के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घटना का संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अशोक चौधरी को निलम्बित करते हुए राजस्व परिषद से सम्बद्ध किया गया है.”
लोगों ने पूछा- किसने दिया पीटने का हक?
इस वीडियो को शेयर कर रहे लोगों ने लिखा कि आखिर एसडीएम को लोगों की इस तरह पिटाई करने का अधिकार किसने दिया? साथ ही ये भी सवाल उठाए गए कि वीडियो में एसडीएम और अन्य पुलिसकर्मी ऐसे लोगों पर भी डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने रुमाल या फिर मास्क से अपना मुंह ढ़का हुआ है.
इस पूरी घटना के वीडियो में एसडीएम अशोक चौधरी को साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो लोगों को दुकानों से बाहर खींचते हुए पिटाई कर रहे हैं. इसके अलावा वो एक हॉल में कुछ युवकों को दौड़ाते हुए भी दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)