अगर आप बेसब्री से होली का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, होली के चलते बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी रहेगी.
गुरुवार को होली, शुक्रवार को गुड फ्राइडे और उसके बाद साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे. बैंक हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसीलिए बैंकों में लगातार चार दिन छुट्टी रहेगी.
लेकिन खाली नहीं होंगे एटीएम
बैंकों में लंबी छुट्टियों के वक्त अक्सर लोगों को कैश की समस्या से दो-चार होते देखा जाता है. एटीएम में कैश खत्म हो जाता है, लेकिन बैंकों ने इस बार कहा है कि वे लोगों की नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम में पूरा पैसा रखेंगे.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि एटीएम में अवकाश के दौरान पूरा पैसा हो, ताकि लोगों को नकदी की कोई समस्या न हो.
हड़ताल का भी खतरा
आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों के एक वर्ग ने 28 मार्च, सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया है. अगर हड़ताल हुई, तो आईडीबीआई बैंक एक और दिन बंद रह सकता है. ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) से जुड़े कर्मचारियों ने हड़ताल का आह्वान किया है.
कर्मचारी सरकार के आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. सरकार की बैंक में करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में कहा था कि सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे लाने को तैयार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)