ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद नितिन को आखिरी सलाम, इटावा गम में डूबा

रविवार रात बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे नितिन यादव.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार रात हुए आतंकी हमले में शहीद नितिन यादव को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बीएसएफ के डीजी अरुण कुमार ने कहा कि नितिन यादव ने राष्ट्रीय राइफल के कैंप को सुरक्षित बचाने के लिए अपनी जान देश पर कुर्बान कर दी.

रविवार रात करीब आधा दर्जन जवानों ने बारामूला में आर्मी कैंप पर हमला बोल दिया था. आतंकियों ने आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया. वहीं, कुछ आतंकियों ने कैंप के दूसरी तरफ झेलम नदी की और से गोलीबारी की.

आतंकी किसी तरह आर्मी कैंप पर घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आर्मी ने मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकियों को कैंप के बाहर ही रोक दिया. हालांकि आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान जख्मी हो गए थे. इनमें से इटावा के रहने वाले जवान नितिन यादव इलाज के दौरान शहीद हो गए.

नितिन यादव के शहीद होने की खबर के साथ ही उनके गृह जनपद इटावा में माहौल गमगीन हो गया है. नितिन यादव महज 24 साल के थे और साल 2012 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे.

नितिन के पार्थिव शरीर को एयरएंबुलेंस के जरिए बारामूला से लखनऊ जाएगा. जहां से वाया रोड इटावा पहुंचेगा. मंगलवार को शहीद नितिन यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×