ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर को ज्यादा कवरेज देने के लिए BBC ने बढ़ाया प्रसारण समय

आधे घंटे की जगह अब एक घंटे का होगा प्रसारण

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्टिकल 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में तनाव है. हिंसा की आशंका को देखते हुए कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए फोन और इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है. ऐसे में मीडिया के लिए कश्मीर के हालातों को देश दुनिया तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है.

कश्मीर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने शॉर्टवेब रेडियो पर अपने प्रसारण की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधे घंटे की जगह अब एक घंटे का होगा प्रसारण

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने बयान जारी कर कहा है कि अब बीबीसी हिंदी, बीबीसी उर्दू और बीबीसी अंग्रेजी अपने शॉर्टवेव रेडियो का ट्रांसमिशन एक घंटे का करने जा रहे हैं.

बयान के मुताबिक, 16 अगस्त से बीबीसी हिंदी रेडियो पर शाम को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम 'दिनभर' आधे घंटे की जगह एक घंटे का होगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक किया जाएगा.

बीबीसी हिंदी रेडियो पर 16 अगस्त से ‘दिनभर’ कार्यक्रम हर रोज एक घंटे तक प्रसारित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सातों दिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक इन रेडियो फ्रिक्वेंसी (9460 kHz, 9510 kHz, 11795 kHz, 11995 kHz) के साथ-साथ bbchindi.com पर सुना जा सकता है.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के डायरेक्टर जेमी एंगस ने कहा -

‘तनाव की स्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार पेश करना वर्ल्ड सर्विस के मुख्य उद्देश्यों में से एक है. कश्मीर में डिजिटल सेवा और फोन लाइंस के बंद होने के चलते यह हमारे लिए उपयुक्त है कि हम अपने शॉर्टवेव रेडियो सेवाओं में समाचार बढ़ाएं.

बीबीसी हिंदी के अलावा बीबीसी उर्दू 19 अगस्त से हर रोज दोपहर साढ़े 12 बजे 15 मिनट का कार्यक्रम प्रसारित करेगा. बीबीसी अंग्रेजी का ब्रॉडकास्ट समय सुबह साढ़े सात बजे से एक घंटे का होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×