ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में PM के खिलाफ AAP सांसदों की नारेबाजी-काला कानून वापस लें 

किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को लेकर ही एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान आंदोलन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल हाॅल में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे तब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद भगवंत मान ने पीएम के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद भवन में संजय सिंह ने पीएम मोदी के सामने हाथ में तख्ती लेकर नारा लगाया कि “किसान विरोधी काला कानून वापस ल, अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो, पूंजीपतियों के लिए बनाया गया कानून वापस लो.’ संजय सिंह के हाथ में जो तख्ती थी उसपर लिखा था, ‘काला कानून वापस ले, MSP का कानूनी अधिकार दो.’

वहीं दूसरी ओर जब प्रधानमंत्री संसद भवन के सेंट्रल हॉल से बाहर जाने लगे तो संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने उन्हें आवाज देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी, लाखों किसान ठंड में मर रहे हैं. अन्नदाता मर रहे हैं सर, तीनों कानून वापस ले लीजिए सर, प्रधानमंत्री जी सुनिए.”

इस दौरान लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे.

बता दें कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को लेकर ही एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करने वाले हैं और 6 राज्यों के किसानों को संबोधित भी करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×