ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार चौथी बार RSS के सरकार्यवाह चुने गए भैयाजी जोशी

भैयाजी साल 2009 से इस पद पर बने हुए हैं, अब मार्च 2021 तक संभालेंगे यह जिम्मेदारी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुरेश भैयाजी जोशी को एक बार फिर राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का सरकार्यवाह चुन लिया गया है. सुरेश भैयाजी जोशी को तीन साल के लिए यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. वह साल 2009 से इस पद पर बने हुए हैं. मार्च में उनका कार्यकाल खत्‍म हो रहा था. हालांकि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दत्‍तात्रेय होसबले को यह जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन ऐसी तमाम अटकलों पर शनिवार को विराम लग गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागपुर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में भैयाजी जोशी को को लगातार चौथी बार सरकार्यवाह चुन लिया गया. अब भैयाजी मार्च 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे. सरकार्यवाह के तौर पर उनकी भूमिका संगठन में सलाहकार की होगी. बता दें कि सरकार्यवाह आरएसएस में संघ प्रमुख (सरसंघचालक) के बाद दूसरा सबसे बड़ा पद है.

0

मूर्तियां तोड़े जाने पर जताई थी चिंता

आरएसएस हर तीन साल में अपना सरकार्यवाहक चुनता है. भैयाजी जोशी पिछले 9 साल से सरकार्यवाहक का पद संभाल रहे हैं. इस बैठक से पहले उन्होंने शुक्रवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश की थी.अपने रिपोर्ट में उन्होंने हाल ही में देश के अलग-अलग हिस्सों में मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि समाज में आंतरिक संघर्ष सभी के लिए चिंता की बात है. ऐसी घटनाओं में हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बेहद निंदनीय है.''

इन नामों पर भी चर्चा थी

संघ के कई नेता चाहते थे कि भैयाजी जोशी तीन साल का एक कार्यकाल और लें. हालांकि खुद जोशी इसके पक्ष में नहीं थे. इस चुनाव से पहले सरकार्यवाह के पद के लिए सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले या कृष्ण गोपाल के नामों की भी चर्चा चलती रही थी. संघ के सरकार्यवाह का चुनाव इस बार इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया था क्योंकि अगले एक साल में लोकसभा समेत कई राज्यों के महत्वपूर्ण चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें - RSS और मोहन भागवत एक सेक्युलर भारतीय सेना से बहुत कुछ सीख सकते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×