ADVERTISEMENTREMOVE AD

BharatPe ने अश्नीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन को बर्खास्त किया, ESOP भी रद्द

माधुरी पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के फंड का निजी इस्तेमाल किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BharatPe ने कथित तौर पर पैसों में हेराफेरी को लेकर फिनटेक फर्म के को-फाउंडर और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर(Ashneer Grover) की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को बर्खास्त कर दिया है और उनके पास निहित ESOP को रद्द कर दिया है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि माधुरी पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के फंड का इस्तेमाल व्यक्तिगत सौंदर्य उपचार, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने और परिवार के साथ अमेरिका और दुबई की यात्राओं में किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा कथित तौर पर माधुरी ने अपने निजी स्टाफ को भुगतान भी कंपनी के खातों से किया और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कीं.

इस बारे में माधुरी को भेजे गए मेल का कोई जवाब नहीं आया है लेकिन भारतपे के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि

‘‘हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि माधुरी जैन ग्रोवर की सेवाएं खत्म की जा चुकी हैं.''

लेकिन प्रवक्ता ने बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया. सूत्रों के मुताबिक, माधुरी के खिलाफ कार्रवाई कंपनी के कामकाज की बाह्य एजेंसी द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद की गई है. इस दौरान माधुरी के पास मौजूद शेयरों को भी निरस्त करने का फैसला लिया गया है.

माधुरी के पति को कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और धोखाधड़ी करने के आरोपों के बाद तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया था. हांलाकि, उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×