बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में अब माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को बीएचयू में पहली बार चीफ प्रोक्टर के पद पर महिला की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा छेड़छाड़ की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.
इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने महिला छात्रावास पहुंचकर छात्राओं से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं.
महिला हेल्पलाइन नंबर जारी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छेड़छाड़ को लेकर छात्राओं की शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 800-4922-000 जारी किया है. इसके अलावा एक मेल आईडी wgcbhu@gmail.com भी जारी की गई है. इसके जरिए विश्वविद्यालय की कोई भी छात्रा छेड़छाड़ या सुरक्षा को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि शिकायत दर्ज कराने के 10 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी.
BHU की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर बनीं रायना सिंह
बीएचयू छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर बैकफुट पर आए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने प्रॉक्टोरियल बोर्ड का मुखिया बदल दिया है. बीएचयू की नई चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रायना सिंह को बनाया गया है.
इससे पहले बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ओ. एन. सिंह ने बीएचयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया था.
बीते शनिवार की देर रात छेड़खानी के विरोध में धरने पर बैठी छात्राओं को हटाने के लिए वाराणसी पुलिस ने बल प्रयोग किया था. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने वाराणसी के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी. कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव राजीव कुमार को भेज दी, जिसमें उन्होंने इस घटना के लिए बीएचयू प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था. इस दौरान लगातार बीएचयू के वीसी की विदाई की चर्चा भी तेज हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बारे में जल्द फैसला लिया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)