ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम भूपेश बघेल ने दी 23 करोड़ 90 लाख रूपये के 40 विकास कार्यों की सौगात

सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि हमने अपनी योजनाओं का लगातार विस्तार किया है और इससे लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 20 अक्टूबर को शिवरीनारायण में आयोजित कार्यक्रम में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 23 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत के 40 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है.

उन्होंने इन कार्यों में से 16 करोड़ 14 लाख 53 हजार रुपए लागत के 26 कार्यों का भूमिपूजन किया है. साथ ही, 7 करोड़ 75 लाख 44 हजार रुपये लागत के 14 विकासकार्यों का लोकार्पण किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंक में 4 कार्य जिनकी लागत राशि 5 करोड़ रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 11 कार्य जिनकी लागत राशि 2.35 करोड़ रुपए, जल संसाधन संभाग जांजगीर, दो कार्य जिनकी लागत राशि 5.23 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एक कार्य जिनकी लागत राशि 2.43 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग, दो कार्य लागत राशि 4.54 करोड़ रुपए, ग्राम पंचायत 7 कार्य लागत राशि 81 लाख करोड़ रुपए, कुल 26 कार्य लागत राशि 16.14 करोड़ रुपए है, उन सभी कार्यों का भूमिपूजन किया.

इसी तरह मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए एक कार्य लागत राशि 2.17 करोड़ रुपए, नगर पंचायत शिवरीनारायण के लिए दो कार्य लागत राशि 45 लाख करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के लिए दो कार्य लागत राशि 1.69 करोड़ रुपए, ग्राम पंचायत हेतु 7 कार्य लागत राशि 46 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग के लिए एक कार्य लागत राशि 1.21 करोड़ रुपए, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के लिए 1 कार्य 1.75 करोड़ रुपए मिलाकर कुल 14 कार्य जिनकी लागत राशि 7.75 करोड़ रुपए है, उनका लोकार्पण किया.

लोगों में उत्साह देखकर मुझे संतुष्टि होती है : मुख्यमंत्री

शिवरीनारायण में हुए प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत पहले चरण में कोरिया से लेकर सुकमा तक 9 जगहों को सेलेक्ट किया गया था. इनमें से शिविरीनारायण और चंदखुरी में शुरुआती चरण के काम पूरे हो चुके हैं. बाकी की 7 जगहों का विकास भी तेजी से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि मैं हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से शासन की योजनाओं और नीतियों के सीधे फीडबैक ले रहा हूं. कल मैं पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जहां भी गया, लोगों ने बहुत उत्साह के साथ मेरा स्वागत किया. लोगों का ये उत्साह देखकर मुझे संतुष्टि होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी योजनाओं का लगातार विस्तार किया है : बघेल

सीएम ने कहा कि हमारी इन योजनाओं का लक्ष्य सभी की आय में बढ़ोतरी है. हमने इन योजनाओं को इसलिए बनाया है ताकि समृद्धि बढ़े और सभी जगह सुख-शांति हो.

सीएम बघेल ने कहा कि हमारी आर्थिक नीतियों का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है. कोरोना संकट के दौरान भी हमारी दिवाली फीकी नहीं हुई. हमारी डायरेक्ट बेनीफिट स्कीमों का लाभ सभी को मिला है.

प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत लगभग 1900 करोड़ रुपए का ट्रांसफर लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धान की फसल के बारे में बात करते हुए बघेल ने आगे बताया कि 01 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरु हो जाएगी और इस साल हमने 1 करोड़ मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदने की तैयारी की है. पिछली बार हमने 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की थी, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. डायरेक्ट बेनीफिट स्कीमों के माध्यमों से अभी तक हम डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा राशि लोगों की जेबों में सीधे पहुंचा चुके हैं.

बिजली बिल में दी जा चुकी है 2500 करोड़ की राहत-बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने बिजली बिल हाफ योजना के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 42 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को अब तक 2500 करोड़ रुपए की राहत दी जा चुकी है. हमने अपनी योजनाओं का लगातार विस्तार किया है, इससे ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका फायदा उठा रहे हैं.

सीएम ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ अब खरीफ की सभी फसलों, उद्यानिकी फसलों और वृक्षारोपण करने वाले किसानों को भी मिल रहा है. दलहन फसलों को प्रोत्साहित करते हुए अब मूंग, उड़द, अरहर की भी खरीदी की व्यवस्था समर्थन मूल्य पर की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×