ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: केंद्रीय मंत्री का बेतुका बयान, कश्‍मीर पर माथापच्‍ची बढ़ी

अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए ने किया सहयोग का वादा, कश्मीर जाएगा अॉल पार्टी डेलीगेशन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेशी महिलाएं भारत में स्कर्ट पहनकर न निकलें: संस्कृति मंत्री

केंद्र सरकार के मंत्री ने विदेशी पर्यटक महिलाओं को ड्रेसकोड अपनाने की सलाह दी है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने भारत में घूमने आई विदेशी महिलाओं को स्कर्ट न पहनने की सलाह दी. उनका कहना है कि भारत की संस्कृति पश्चिमी संस्कृति से अलग है.

साथ ही उन्होंने विदेशी महिलाओं का रात में भी अकेले न निकलने की सलाह दी है. संस्कृति मंत्री ने इन बातों के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर जाएगा अॉल पार्टी डेलीगेशन

कश्मीर में जारी हिंसा को समाप्त करने की दिशा में सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाते हुए घाटी मेंं एक सर्वदलीय डेलीगेशन भेजा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद इस डेलीगेशन का नेतृत्व करेंगे. डेलीगेशन को 3 सितंबर को भेजा जा सकता है.

इससे पहले ‘मन की बात’ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर का जिक्र किया था. राजनाथ सिंह हाल में 2 बार कश्मीर दौरे पर जाकर वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर चुके हैं.

स्‍कॉर्पीन लीक- DCNS पहुंची अॉस्ट्रेलियन कोर्ट

स्‍कॉर्पीन दस्तावेज मामले में बदनामी झेल रही फ्रांसीसी कंपनी डीसीएनएस अॉस्ट्रेलियन अखबार ‘द आस्ट्रेलियन’ के खिलाफ कोर्ट पहुंच चुकी है. डीसीएनएस चाहता है कि ‘द अॉस्ट्रेलियन’ स्‍कॉर्पीन पनडुब्बी से संबंधित बाकी दस्तावेजों को न छापे. डीसीएनएस ने कोर्ट से ये भी मांग की है ‘द अॉस्ट्रलेयिन’ अपनी वेबसाइट से दस्तावेजों को हटा ले और बचे-खुचे दस्तावेजों को कंपनी को वापस करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीएसटी पास कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार आज बुला रही है विशेष सत्र

महाराष्ट्र विधानसभा में जीएसटी संविधान संशोधन बिल पारित करने के लिए सोमवार को विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. अभी तक असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश की विधानसभाएं इसे मंजूरी दे चुकी हैं. महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री के मुताबिक

288 सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की 185 सीटें और विपक्ष में एनसीपी और कांग्रेस भी समर्थन में हैं. इसलिए इस बिल को सर्वसम्मति से पास ने होने के पीछे कोई कारण नहीं दिखता.
सुधीर मंगंतीवार, वित्तमंत्री, महाराष्ट्र

लेकिन इस विधेयक को कानून बनाने के लिए देश के आधे से ज्‍यादा राज्यों की मंजूरी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए ने किया सहयोग का वादा

अगस्ता-वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला में एक नया मोड़ आया है. हेलिकॉप्टर घोटाले के प्रमुख बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर जांच में पूरा सहयोग करने का वादा किया हैं. लेकिन इसके साथ उसने कुछ शर्तों का भी उल्लेख किया है. मिशेल ने कहा,

मेरा हेलिकॉप्टर घोटाले में कोई हाथ नहीं है. मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं, लेकिन भारत नहीं आ सकता. सीबीआई चाहे, तो दुबई आकर पूछताछ कर सकती है.
क्रिश्चियन मिशेल 

मिशेल ने भारत से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस रद्द करवाने में मदद करने की भी अपील की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×