ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू जारी, स्कूल रहेंगे बंद

50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय 4 बजे शाम तक खुल सकेंगे.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन आज से खत्म कर दिया गया है. करीब 35 दिनों बाद बिहार से लॉकडाउन हटा है. मंगलवार को बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि भले ही लॉकडाउन हटा दिया जाए लेकिन शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम नीतीश कुमार ने कहा,

लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय 4 बजे शाम तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5 बजे साम तक बढेंगी. 

वहीं स्कूल-कॉलेज और कोचिंग क्लास फिलहाल बंद रहेंगे. हालांकि सीएम नीतीश ने कहा कि ऑनलाइन क्लास और पढ़ाई किए जा सकेंगे.

साथ ही ट्रांस्पोर्ट को लेकर भी सरकार ने निजी वाहनों को सड़क पर चलने की इजाजत दे दी है. सीएम ने कहा है कि यह व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें