हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में जहरीली शराब से मौतें: सियासी शोर में गुम होती परिवारों की चीख पुकार

छपरा में कथित तौर पर जहरीली शराब से 60 से ज्यादा की मौत हो गई है. विपक्षा सवाल उठा रहा है तो CM नीतीश खफा हो रहे हैं

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

विधानसभा में उठ रही कुर्सियों की तस्वीरों ने जैसे अर्थियों की तस्वीरों को ढांप लिया है. विधानसभा के शोर में जैसे जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) से मरते लोगों के परिजनों की चीखें गुम हो रही हैं. संताप पर सियासत का जोर है. दुखद है कि बिहार में यही हार बार होता है.

छपरा में कथित तौर पर जहरीली शराब से 60 से ज्यादा की मौत हो गई है. विपक्षा सवाल उठा रहा है तो सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खफा हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लोग सवाल पूछते हैं तो सीएम 'नमक' छिड़कते हैं, कहते हैं-पीयोगे तो मरोगे ही.

बात सही हो सकती है लेकिन जख्मों पर मरहम नहीं, नमक की तरह लगती है. क्योंकि असमय है. विपक्ष में थे तो तेजस्वी जहरीली शराब पर मुखर थे. अब सत्ता में हैं तो कह रहे हैं बीजेपी शासित राज्यों में ज्यादा मौतें हुईं हैं. दुखद है. क्या मय्यत में भी सियासत करेंगे. तेरे राज्य में मौत, मेरे राज्य में मौत करेंगे? मौत पर कंपीटीशन चल रही है!

ये सब बिहार के साथ नाइंसाफी है क्योंकि इन बयानों से बू आती है कि सत्ताधीश अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं. सीएम जब कहते हैं कि पीयोगे तो मरोगे, तो सही कहते हैं. लेकिन सूबे के सीएम आप हैं.

शराबबंदी आपका फैसला है. इससे हुए फायदा आपको हासिल है. जहरीली शराब की बिक्री न रोक पाने के लिए आप जिम्मेदार हैं. इससे होने वाली मौतें किसी और का हासिल हैं?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठीक है आपने कार्रवाई की है. कर रहे हैं. लेकिन लगातार होती मौतों से साफ है कि कार्रवाई नाकाफी है. खासकर तब जब इसी छपरा में इस साल जहरीली शराब से कई बार मौतें हुई हैं. साल की शुरुआत में, अगस्त में और अब साल के आखिर में.

यानी आपको बार-बार इशारा मिल रहा है कि ये इलाका जहरीली शराब बेचने वालों का अड्डा बन चुका है. क्यों नहीं रोक पाते? पूरे बिहार की बात नहीं, बिहार के एक इलाके पर भी पूरी पकड़ नहीं है क्या?

बीजेपी विपक्ष का धर्म निभा रही है. जब नीतीश के साथ थी तो ऐसी ही मौतों पर गठबंधन धर्म निभाती थी. किस फिक्र का जिक्र करें? तब भी सियासत, अब भी सियासत. बिहारियों की जान की फिक्र कौन कर रहा है? माएं मातम मना रही हैं, पत्नियां सिसक रही हैं. बच्चे बिलख रहे हैं. यहां फुलस्टॉप जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×