बिहार (Bihar) के मुंगेर जिले के बीजेपी नेता अरुण यादव ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद उन्होंने खुद भी खुदकुशी कर ली है. अरुण बीजेपी ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष थे. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा की बतायी जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो देसी कट्टे बरामद किये हैं.
इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेता और उनकी पत्नी बीच आपसी विवाद चल रहा था. संभावना जताई जा रही है कि दोनों बीच हुए आपसी विवाद की वजह से ही यह घटना हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंगेर नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में उनकी पत्नी मेयर पद के लिए संभावित प्रत्याशी थी. लोगों का कहना है कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण ही दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इस घटना के पीछे भी यह कारण हो सकता है. बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)