ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar New Cabinet: कांग्रेस का कोटा तय, मिल सकते है 3 मंत्री- कांग्रेस प्रभारी

10 अगस्त को बिहार के राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) में महागठबंधन की सरकार की नई कमेटी का गठन आगामी 16 अगस्त को हो सकता है, जिसको लेकर मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को मौका दिया जाएगा, इसकी चर्चा शुरू हो गई है. इन सब के बीच बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के प्रभारी भक्त चरण दास ने साफ कर दिया है कि इस कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से तीन मंत्री शपथ लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते शनिवार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने के बाद आज पटना पहुंचे भक्त चरण दास ने स्पष्ट किया है कि 16 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस कोटे से 2 लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि एक मंत्री पद आगामी कैबिनेट विस्तार के बाद और दिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किन दो शहरों को मंत्री पद के लिए चुना जाएगा.

भक्त चरण दास ने भले ही अपने तीन मंत्रियों के नाम के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन जिन नामों को लेकर सबसे ज्यादा संभावना जताई जा रही है, उनमें डॉ मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और राजेश कुमार राम को मंत्री बनाया जा सकता है.

10 अगस्त को बिहार के राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. एक दिन पहले ही उन्होंने NDA का साथ छोड़ने का ऐलान किया था. बिहार में शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के समर्थन से सरकार बनाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×