ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के सारण में मॉब लिंचिंग, 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या 

मवेशी चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पीटा

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के सारण में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बार फिर तीन लोग भीड़ का शिकार बने हैं. मवेशी चोरी के आरोप में तीनों लोगों को गांव वालों ने पकड़ा और तब तक पीटते रहे जब तक उनकी जान नहीं चली गई. पुलिस के मौके पर पुहंचने से पहले ही स्थानीय लोग तीनों को मौत के घाट उतार चुके थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि सारण के बनियापुर में सुबह मवेशी चोरी की खबर फैली. जिसके बाद ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ा और बिना किसी पूछताछ के पीटना शुरू कर दिया. बेरहमी से पीटे जाने पर तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0

आरोपियों की तलाश

तीन लोगों की लिंचिंग कर हत्या के इस मामले में अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है. पुलिस को कुछ फोटोज और वीडियो मिले हैं, जिनके सहारे आरोपियों का पता लगाने की कोशिश हो रही है. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सारण में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि इस मामले में सरकार को जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम इस घटना पर दुख व्यक्त करते हैं. सरकार जल्द इस मामले की जांच कराए और दोषियों पर कार्रवाई हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि संसद में चल रहे मौजूदा सत्र के दौरान कई बार लिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग उठ चुकी है. विपक्ष के कई नेता बीजेपी पर आरोप लगाते आए हैं कि वो लिचिंग जैसी घटनाओं पर कुछ नहीं कर रही. जब राज्यसभा में सरकार से सवाल किया गया कि क्या पिछले छह महीनों में देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा-

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) देश में होने वाली लिंचिंग की घटनाओं को लेकर अलग से कोई आंकड़े जमा नहीं करता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP लॉ कमीशन ने दिया था सुझाव

हाल ही में उत्तर प्रदेश कानून आयोग ने मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के दोषियों को कड़ी सजा के लिए एक कानून ड्राफ्ट तैयार किया था. आयोग ने इस अपराध के लिए 7 साल की जेल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का सुझाव दिया था. वहीं यूपी के सीएम ने गो हत्या को लेकर होने वाली लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए गो सेवा आयोग से सर्टिफिकेट लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, अगर कोई भी व्यक्ति गाय को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है तो उसे गो सेवा आयोग की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी होनी चाहिए. इससे मॉब लिंचिंग की घटनाएं नहीं होंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें