ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: युवाओं को जल्द मिलेगा टैबलेट,अशोक चौधरी के साथ धक्का-मुक्की

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार सरकार की सौगात, युवाओं को जल्द मिलेगा टैबलेट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को राज्य सरकार टैबलेट देगी. इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राज्य के युवाओं के कौशल विकास के लिए राज्य के प्रखंडों तक प्रशिक्षण केंद्र खोले गये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को कंप्यूटर और भाषा का ज्ञान, जिसमें अंग्रेजी बोलना भी शामिल है और व्यवहार कौशल की जानकारी दी जा रही है. ताकि वे कहीं भी नौकरी की तलाश में जाएं तो बेहतर ढंग से अपनी बात रख सकें. नौकरी खोजने में उन्हें सहूलियत हो. कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी भी उनके पास रहे. इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं.

सोर्स: हिंदुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की बैठक में हंगामा, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ धक्का-मुक्की

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस में उठा आंतरिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये विवाद सोमवार को उस समय और गहरा गया, जब पटना में पार्टी के प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई और हंगामा हुआ.

आरोप है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के समर्थकों के साथ मारपीट की गई. सम्मेलन से पहले ही कार्यालय के अंदर मीडिया और बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया था. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि बैठक के शुरू होने के बाद ही वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी और पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की.

बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 700 पदों पर होगी बहाली

बिहार सरकार चालक सिपाही के सात सौ पदों पर बहाली करने जा रही है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को चालक सिपाही के पद पर बहाली की जिम्मेदारी दी गयी है. इसको लेकर जल्द ही ऐड निकाला जायेगा. ऐड आने के साथ ही वाहन चलाने की अच्छी जानकारी रखने वाले युवक-युवतियों को पुलिस में बहाल होने का मौका मिलेगा.

चालक सिपाही की बहाली के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है. नये नियम के तहत चालक सिपाही पद के इच्छुक अभ्यर्थियों को अब लिखित परीक्षा भी देनी होगी. पहले सिर्फ शारीरिक जांच और वाहन चलाने की परीक्षा होती थी.

सोर्स: प्रभात खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जय शाह मामले में लालू यादव ने कसा शाह पर तंज

जय शाह की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी के मुद्दे पर आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर करारा तंज कसा. लालू ने कहा, ‘खबरदार! कोई बोला तो. सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय आपके पीछे छोड़ दिया जाएगा. उनके पास समर्थित मीडिया भी है.’

शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के मामले को लेकर जारी सियासत में लालू यादव का हमला उनके अंदाज में ही हुआ. लालू प्रसाद ने कहा कि विकास से जय हो. विकास करवाने में बाप की 300 तो बेटे की 16000 गुणा हिस्सेदारी रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में पहली बार सैटैलाइट डेटा का उपयोग कर फसल बीमा भुगतान

बिहार में पहली बार बाढ़ग्रस्त प्रभावित लोगों को सैटेलाइट डेटा का उपयोग कर तुरंत बीमा भुगतान की कोशिश की जा रही है. दावा है कि इससे उन किसानों को सीधा लाभ मिलेगा जिनकी फसल बाढ़ के कारण बर्बाद हुई है और उनके सामने आजीविका का संकट बना हुआ है.

बाढ़ग्रस्त बिहार में अंतररार्ष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान (आईडब्लूएमआई) ने सूचकांक आधारित बाढ़ बीमा (आईबीएफआई) के साथ बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद करने की अपने तरह की पहली शुरुआत की है. ये सैटेलाइट डेटा के साथ उन्नत मॉडलिंग तकनीक का उपयोग कर प्रभावित लोगों को तुरंत बीमा भुगतान करने में मदद करेगा.

मुजफ्फरपुर के गायघाट ब्लॉक के गांवों में 200 से अधिक खेती करने वाले परिवारों को इस योजना के तहत जुलाई में एक पायलट अभियान के लिए चुना गया था. इन किसानों में ज्यादातर सीमांत किसान हैं जिनकी अक्टूबर के अंत या नवंबर के शुरू में बाढ़ के कारण फसल खराब हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×